ETV Bharat / state

Dhamtari News: धमतरी का एटीएम सेंटर बना जानवरों का अड्डा - एटीएम में मवेशी घुसा

धमतरी शहर के एटीएम सुरक्षित नहीं atm of Dhamtari city are not safe हैं. जहां गार्ड का अभाव है तो वहीं एटीएम में मवेशी भी घुस animal entered dhamtari atm रहे हैं. शहर में एटीएम की अच्छी खासी तादाद है, मगर सुरक्षा के मामले में यहां अनदेखी हावी है. कुछ एटीएम को छोड़ दिया जाये तो बाकी जगह एटीएम में गार्ड भी नहीं है. इसी का परिणाम है कि एटीएम में मवेशी, कुत्ते आदि घुस रहे हैं.

atm of Dhamtari city are not safe
धमतरी के एटीएम सेंटर बना मवेशियों का अड्डा
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 11:24 PM IST

धमतरी: धमतरी के मकई चौक स्थित एक एटीएम में मवेशी घुस गया animal entered dhamtari atm था, जिसकी तस्वीर वायरल भी हुई थी. जिसे लेकर सुरक्षा की अनदेखी का हवाला दिया जा रहा था. शहर में मवेशियों को लेकर यह कहा जा रहा था, कि शहर में मवेशियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से हादसे का शिकार भी लोग हो रहे. अब धमतरी का एटीएम सेंटर भी जानवरों का अड्डा बनता जा रहा है. इस वजह से लोग एटीएम में आने से कतरा रहे हैं. यहां जानवर आए दिन गंदगी फैला रहे हैं. इसके अलावा एटीएम सेंटर को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल में ग्रामीणों ने एसपी का सिर फोड़ा, पुलिस पर किया हमला

बैंकों पर उठे सवाल: मवेशियों की बढ़ती तादाद का आलम यह है कि यह कहीं भी घुस जा रहे हैं. हाईवे के अलावा गली मोहल्लों की सड़कों पर भी इनका झुंड आसानी से नजर आता है. सदर बाजार में भी मवेशी बैठे रहते है. निगम के मवेशी पकड़ अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं. बहरहाल बैंको को भी सिर्फ सीसीटीवी के भरोसे अपने एटीएम को नहीं छोड़ना चाहिए . एक सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कर एटीएम को अव्यवस्था से बचाना चाहिये. इसके साथ ही मवेशियों के लिए निगम को ध्यान देना आवश्यक है.

धमतरी: धमतरी के मकई चौक स्थित एक एटीएम में मवेशी घुस गया animal entered dhamtari atm था, जिसकी तस्वीर वायरल भी हुई थी. जिसे लेकर सुरक्षा की अनदेखी का हवाला दिया जा रहा था. शहर में मवेशियों को लेकर यह कहा जा रहा था, कि शहर में मवेशियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से हादसे का शिकार भी लोग हो रहे. अब धमतरी का एटीएम सेंटर भी जानवरों का अड्डा बनता जा रहा है. इस वजह से लोग एटीएम में आने से कतरा रहे हैं. यहां जानवर आए दिन गंदगी फैला रहे हैं. इसके अलावा एटीएम सेंटर को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल में ग्रामीणों ने एसपी का सिर फोड़ा, पुलिस पर किया हमला

बैंकों पर उठे सवाल: मवेशियों की बढ़ती तादाद का आलम यह है कि यह कहीं भी घुस जा रहे हैं. हाईवे के अलावा गली मोहल्लों की सड़कों पर भी इनका झुंड आसानी से नजर आता है. सदर बाजार में भी मवेशी बैठे रहते है. निगम के मवेशी पकड़ अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं. बहरहाल बैंको को भी सिर्फ सीसीटीवी के भरोसे अपने एटीएम को नहीं छोड़ना चाहिए . एक सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कर एटीएम को अव्यवस्था से बचाना चाहिये. इसके साथ ही मवेशियों के लिए निगम को ध्यान देना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.