धमतरी: धमतरी के मकई चौक स्थित एक एटीएम में मवेशी घुस गया animal entered dhamtari atm था, जिसकी तस्वीर वायरल भी हुई थी. जिसे लेकर सुरक्षा की अनदेखी का हवाला दिया जा रहा था. शहर में मवेशियों को लेकर यह कहा जा रहा था, कि शहर में मवेशियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से हादसे का शिकार भी लोग हो रहे. अब धमतरी का एटीएम सेंटर भी जानवरों का अड्डा बनता जा रहा है. इस वजह से लोग एटीएम में आने से कतरा रहे हैं. यहां जानवर आए दिन गंदगी फैला रहे हैं. इसके अलावा एटीएम सेंटर को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल में ग्रामीणों ने एसपी का सिर फोड़ा, पुलिस पर किया हमला
बैंकों पर उठे सवाल: मवेशियों की बढ़ती तादाद का आलम यह है कि यह कहीं भी घुस जा रहे हैं. हाईवे के अलावा गली मोहल्लों की सड़कों पर भी इनका झुंड आसानी से नजर आता है. सदर बाजार में भी मवेशी बैठे रहते है. निगम के मवेशी पकड़ अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं. बहरहाल बैंको को भी सिर्फ सीसीटीवी के भरोसे अपने एटीएम को नहीं छोड़ना चाहिए . एक सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कर एटीएम को अव्यवस्था से बचाना चाहिये. इसके साथ ही मवेशियों के लिए निगम को ध्यान देना आवश्यक है.