धमतरी: कांग्रेस नेता लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. एक के बाद एक मंत्रियों के विवादस्पद बयान सामने आ रहे हैं. प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार के 100 दिन को लोगों के लिए 'बुरे दिन' बताते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर निशाना साधा है.
धमतरी पहुंचे भगत ने कहा कि 'केंद्र सरकार के 100 दिन लोगों के लिए 'बुरे दिन' हैं. देश मंदी के दौर से गुजर रहा है. प्रधानमंत्री केवल बयानबाजी कर रहे हैं. इस तरह का ड्रामेबाज प्रधानमंत्री उन्होंने अब तक नहीं देखा है'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'ये सब ड्रामा असल मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा है'.
पढ़ें : 'ट्रंप पर हम ज्यादा भरोसा नहीं कर सकते'
धमतरी भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा ने मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, 'अपनी नाकामी को छिपाने के लिए और लोगों को भटकाने के लिए मंत्री इस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं'.