धमतरी: धमतरी जिले में लगातार बारिश हो रही है. जिले के तकरीबन सभी बांध 90 फीसदी तक भर चुके हैं. लगातार पानी की आवक को देखते हुए रविवार को दोपहर 3:30 बजे गंगरेल बांध के सभी 14 गेटों को खोल दिया गया है. जहां से महानदी में तकरीबन 7800 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके अलावा बिजली उत्पादन के लिए 2224 हजार क्यूसेक छोड़े गए हैं. गेट खोलने से पहले सायरन से आसपास के क्षेत्र में अलर्ट किया गया, इस दौरान जिला प्रशासन मौजूद (gates of gangrel dam of dhamtari open) थे.
आसपास के गांवों को किया गया अलर्ट: दरअसल, गंगरेल के केचमेंट एरिया में झमाझम बारिश से रविशंकर जलाशय में पानी की आवक बढ़ गई है. गंगरेल बांध में प्रति सेकंड 37 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. इसके कारण बांध लबालब स्थिति में है. अब तक 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में जलभराव क्षमता का 90 फीसद के करीब पानी भर चुका है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर महानदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है. यहां मुनादी कराई गई है. इन गांवों में अछोटा, कोलियारी, अमेठी, खरेंगा, कलारतराई, परसुली, सेलद्वीप, देवपुर, तेंदूकोन्हा आदि कई गांव में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बस्तर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का मंत्री कवासी लखमा ने किया हवाई सर्वेक्षण
लोगों की उमड़ रही भीड़: 2018 के बाद यह पहला मौका है, जब गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोले गए थे. बीते कुछ वर्षों में बरसात अच्छी नहीं होने के कारण सिर्फ किसानों को खेतों के सिंचाई के लिए बांध से कम मात्रा में पानी छोड़ा गया था, लेकिन इस साल लगातार बारिश हो रही है और पानी की आवक अगर इसी तरह बनी रही तो बांध के गेट खुले रहेंगे. बहरहाल जिला स्तर के अधिकारियों से लेकर राज्य स्तर के प्रमुख अधिकारियों की नजर गंगरेल बांध की स्थिति पर टिकी हुई है. वहीं, बांध के खुलने का नजारा देखने को लोगों की भीड़ उमड़ रही है.