धमतरी : इन दिनों कृषि विभाग में अजीब नजारा देखने को मिल रहा है.पूर्व कर्मचारीद्वारा लगातार विभाग में आने से वर्तमान कर्मचारी खासेपरेशान हैं, लिहाजाविभाग ने पूर्व कर्मचारी कीहरकतों से तंग आकर उसके लिए ऑफिस के बाहर नो एंट्री का बोर्ड भी लगा दिया है. वहीं उसकेएंट्री करनेपर वैधानिक कार्रवाई की तैयारियां भी की जा रही है.
बता दें कि इसके लिए कृषि विभाग के उपसंचालक ने बकायदा एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि पूर्व कर्मचारी का कृषि विभाग में आना-जाना वर्जित है. विभाग की ओर से दफ्तर के बाहर और कृषि विभाग के दीवारों में तीन अलग-अलग जगहों पर नोटिस चिपकाया गया है. इस नोटिस में येभी लिखा गया है कि सुनील कुमार देवांगन का बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है.
दरअसल सुनील देवांगन पूर्व में धमतरी कृषि विभाग में कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ थे. जिनका ट्रांसफर 2 माह पहले दूसरे जिले में हो गया है. कृषि विभाग के उपसंचालक ने भी कर्मचारी को रिलीव कर दिया है, लेकिन सुनील देवांगन के आए दिन दफ्तर में आने से यहां के कर्मचारी खासेपरेशान हैं. यही वजह है कि प्रशासन को सुनील देवांगन के खिलाफ इस तरह के ठोस कदम उठाने पड़ रहे हैं.
इस पूरे मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि, कृषि विस्तार अधिकारी बार-बार अपने उच्च अधिकारी को कार्यालय में आकर परेशान कर रहा है जिसके ऊपर अब वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
गौरतलब है कि कुछ माह पहले इसी कर्मचारी ने अपने अधिकारी के खिलाफ अमानक बीज वितरण का आरोप लगाया था और उपसंचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी. इतना ही नहीं उन पर वसूली करने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया गया था.