धमतरी : पोटियाडीह गांव में राजस्व और पुलिस की टीम ने सोमवार को अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. गांव के घास जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए 41 कच्चे मकानों को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने जमकर हंगामा मचाया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि' पोटियाडीह गांव मे पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता का फायदा उठाते हुऐ गांव के कुछ लोगों ने घास जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, जहां पर बाद में कच्चे मकान भी बना लिए थे. ग्राम पंचायत की शिकायत पर तहसीलदार ने तीन बार नोटिस जारी किया था. जिसके बाद भी अतिक्रमणकारी अवैध कब्जा नहीं छोड़ रहे थे. इस वजह से राजस्व और पुलिस की टीम ने गांव पहुंकर अवैध कब्जा पर बनाए मकानों को ढाह दिए. साथ ही लोगों को कब्जा न करने की समझाइश दी गई है.
पढ़ें:-धमतरी: जंगल में विचरण कर रहा 21 हाथियों का दल, वन विभाग रख रहा नजर
वहीं दूसरी ओर कब्जा हटाने के दौरान अतिक्रमणकारी बाधा डालने की पूरी कोशिश करते रहे, जिन्हें समझाइश के बाद भी न मानने पर पुलिस ने सभी अतिक्रमणकारियों को हिरासत में लिया.अब पुलिस न्यायालीन प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें:-राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लिए जिला प्रशासन ने मांगे 14 करोड़ 77 लाख रुपये
बहरहाल पोटियाडीह गांव के घास जमीन पर हुए अतिक्रमण को ढहा दिया गया है. धमतरी के तहसीलदार ज्योति मसियारे ने बताया कि घास जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद रोजगार गांरटी योजना के तहत प्रस्तावित काम को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इससे ग्रामीणों को काम मिल सके.