धमतरी: कोरोना काल में दुकानदार मुनाफाखोरी में लगे हैं. ज्यादा कीमत पर सामान बेचने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना रहे है. जिले में लाॅकडाउन के दौरान अनुचित ढंग से मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की भी जा रही है. 11 अप्रैल से जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान 100 से अधिक दुकानदारों पर कार्रवाई की घी है. इस दौरान 2.1 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.
धमतरी में 11 अप्रैल से लॉकडाउन जारी
धमतरी में कोरोना के बढ़ते ग्राफ (Growing graphs of Corona in Dhamtari) के मद्देनजर 11 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन से लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी है. प्रशासन की अपील के बावजूद किराना व्यापारी मुनाफाखोरी कर रहे है.लिहाजा प्रशासन ने निर्देश पर राजस्व,खाद्य और नगरीय निकाय के संयुक्त दस्ते व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगातार दबिश दे रहे है वही निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर समान बेचने सहित व्यवसाय संचालन के दौरान मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना भी वसूल रहा है.
लॉकडाउन में रायपुर के मशहूर न्यू नेताजी होटल में बिक रहा था समोसा, निगम ने सील किया होटल
गाइलडाइन पालन करने दी जा रही समझाइश
धमतरी एसडीएम चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जिले में लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है. लॉक की अवधि में करीब 101 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. उनसे तकरीबन 2 लाख 10 रुपए वसूले गए है. हालांकि ये कार्रवाई सिर्फ कोविड नियमों के पालन कराने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग धैर्य बनाकर रखें और प्रशासन को हरसंभव सहयोग करें. बढ़ते मामलों के देखते हुए धमतरी में 15 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है.