ETV Bharat / state

धमतरी में रेत माफिया के अतिक्रमण पर कार्रवाई, 18 एकड़ की जमीन से बेजा कब्जा हटाया गया - रेत माफिया पर कार्रवाई

कुरूद ब्लाॅक के राखी गांव में कुख्यात रेत माफिया नागू चन्द्राकर करीब 11 एकड़ जमीन पर कब्जा जमाकर बैठा था. इसके साथ ही उसके परिवार सहित अन्य लोग पर भी सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने का आरोप था. जिसे राजस्व विभाग की टीम ने हटा दिया है.

Revenue department took action against ncroached on government land in-dhamtari
राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 11:01 PM IST

धमतरीः राजस्व विभाग ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए 18 एकड़ सरकारी जमीन को बेजा कब्जा से मुक्त कराया है. वहीं रेत माफिया के कब्जे से तकरीबन 11 एकड़ जमीन हटाया गया है. नागू चंद्राकर पर आरोप है कि उसने पंचायत के लोगों को डरा धमकाकर करीब 11 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. शनिवार को प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस जमीन पर अतिक्रमण को हटाने का काम किया.

धमतरी में रेत माफिया के अतिक्रमण पर कार्रवाई

इस इलाके में नागू चंद्राकर का खौफ है. उस पर कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. नागू चन्द्राकर ने बीते महीने जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा था.

अब धमतरी की रेत खदानों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही कर सकेंगे काम

21 दिनों से रेत नागू चंद्राकर फरार

नागू चन्द्राकर की गुंडागर्दी की खबर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंच गई. सीएम भूपेश बघेल को कहना पड़ा कि रेत खदानों में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषियोंं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने नागू चन्द्राकर और उनके गुर्गो के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. साथ ही गिरफ्तारी भी की थी लेकिन इस दौरान नागू चंद्राकर 21 दिनों से फरार बताया जा रहा है.

Revenue department frees government land from possession of sand mafia in Dhamtari
राजस्व विभाग की कार्रवाई

18 एकड़ जमीन से हटा अवैध कब्जा
ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत सहित पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने राखी गांव पहुंचकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही नागू चन्द्राकर सहित गांव के ही अन्य लोगों द्वारा कब्जा किए गए जमीन को मुक्त कराया है. बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत राखी में तकरीबन 10 वर्षों से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था. जहां अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी, जिसमे नागू चंद्राकर सहित अन्य लोगों ने 17 से 18 एकड़ जमीन पर कब्जा किया था, जिससे गांव में कोई भी भवन के निर्माण में परेशानी आ रही थी.

अतिक्रमण हटाया गया

पंचायत के प्रतिनिधियों ने एकजुटता दिखाते हुए अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी किया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो पंचायत ने प्रशासन से सहयोग मांगी. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रेत माफिया नागू चन्द्राकर कब्जा हटाने के नाम पर वाद-विवाद करता था. इसके साथ ही कई बार मारपीट भी कर चुका था, लेकिन अब रेत माफिया नागू चन्द्राकर के कब्जे से जमीन को मुक्त कर दिया गया है, जिससे पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल है.

धमतरीः राजस्व विभाग ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए 18 एकड़ सरकारी जमीन को बेजा कब्जा से मुक्त कराया है. वहीं रेत माफिया के कब्जे से तकरीबन 11 एकड़ जमीन हटाया गया है. नागू चंद्राकर पर आरोप है कि उसने पंचायत के लोगों को डरा धमकाकर करीब 11 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. शनिवार को प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस जमीन पर अतिक्रमण को हटाने का काम किया.

धमतरी में रेत माफिया के अतिक्रमण पर कार्रवाई

इस इलाके में नागू चंद्राकर का खौफ है. उस पर कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. नागू चन्द्राकर ने बीते महीने जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा था.

अब धमतरी की रेत खदानों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही कर सकेंगे काम

21 दिनों से रेत नागू चंद्राकर फरार

नागू चन्द्राकर की गुंडागर्दी की खबर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंच गई. सीएम भूपेश बघेल को कहना पड़ा कि रेत खदानों में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषियोंं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने नागू चन्द्राकर और उनके गुर्गो के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. साथ ही गिरफ्तारी भी की थी लेकिन इस दौरान नागू चंद्राकर 21 दिनों से फरार बताया जा रहा है.

Revenue department frees government land from possession of sand mafia in Dhamtari
राजस्व विभाग की कार्रवाई

18 एकड़ जमीन से हटा अवैध कब्जा
ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत सहित पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने राखी गांव पहुंचकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही नागू चन्द्राकर सहित गांव के ही अन्य लोगों द्वारा कब्जा किए गए जमीन को मुक्त कराया है. बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत राखी में तकरीबन 10 वर्षों से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था. जहां अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी, जिसमे नागू चंद्राकर सहित अन्य लोगों ने 17 से 18 एकड़ जमीन पर कब्जा किया था, जिससे गांव में कोई भी भवन के निर्माण में परेशानी आ रही थी.

अतिक्रमण हटाया गया

पंचायत के प्रतिनिधियों ने एकजुटता दिखाते हुए अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी किया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो पंचायत ने प्रशासन से सहयोग मांगी. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रेत माफिया नागू चन्द्राकर कब्जा हटाने के नाम पर वाद-विवाद करता था. इसके साथ ही कई बार मारपीट भी कर चुका था, लेकिन अब रेत माफिया नागू चन्द्राकर के कब्जे से जमीन को मुक्त कर दिया गया है, जिससे पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.