धमतरीः नगर निगम धमतरी ने कलेक्टर के आदेश के बाद अवैध भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. निगम और शहर के आसपास के इलाकों में अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाने के आदेश दिए गए हैं. मामले में अब धमतरी कलेक्टर ने सरकारी तंत्र में छुपे भूमाफियाओ के मददगारों की लिस्ट भी तैयार करवानी शुरू कर दी है.
दरअसल, नगर निगम की जांच में पाया गया है कि अवैध कॉलोनियों की जमीन का गलत तरीके से डायवर्सन किया गया है. इस पर जिला प्रशासन गलत तरीके से डायवर्सन करवाने वाले तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच करवा रहा है. इसमें नगर और ग्राम निवेश विभाग और पटवारी से लेकर तहसीलदार भी कलेक्टर के रडार में है. प्रशासन के इस सख्त रवैये से भू-माफियाओं सहित संबंधित सरकारी विभागों में खलबली मची हुई है.