धमतरी: मगरलोड पुलिस ने एक शिक्षिका का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में मडेली गांव के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी शिक्षिका का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपये मांग रहे थे.
दरअसल, पूरा मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है, जहां लोकेश ध्रुव और टीलेश्वर कुमार ने शिक्षिका का पहले अश्लील वीडियो बनाया फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शिक्षिका से 1 लाख रुपये की डिमांड की. और लगातार महिला पर पैसे देने का दवाब बनाने लगे.
पढे़:सावधान ! बैंक कर्मचारी बताकर शातिर महिला ने की इंजीनियर से 2 लाख की ठगी
तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिक्षिका ने डर के कारण दोनों आरोपी युवकों को 10 हजार रुपये दिए. महिला ने पूरी रकम नहीं दी, तो आरोपियों ने पुरूषोतम यादव नामक शख्स के जरिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करवा दिया. जिसके बाद पीड़िता ने मगरलोड थाने में पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.