ETV Bharat / state

अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रदर्शन, आप कार्यकर्ताओं ने किया सद्बुद्धि यज्ञ - आम आदमी पार्टी

जिलें में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें बढ़ती जा रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने पिछले 4 दिनों से धरना दे रखा है. इसी कड़ी में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया.

sadbuddhi yagya in protest of illegal sand quarrying
पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया यज्ञ
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:04 AM IST

धमतरी: आम आदमी पार्टी की ओर से रेत के अवैध कारोबार और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. धरने के चौथे दिन प्रदर्शनकर्ताओं ने अधिकारियों के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया. प्रदेश सह संयोजक शत्रुहन सिंह साहू ने कहा कि लगातार प्रदर्शन के बाद भी जिला प्रशासन और खनिज विभाग की कुंभकरणी नींद खुल रही है. इसके लिए हमने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर ने बताया कि यदि प्रशासन हमारी बातों पर ध्यान नहीं देता है तो मंगलवार यानी 8 सितंबर को हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायकों और खनिज अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी यदि रेत का अवैध कारोबार बंद नहीं हुआ तो अगला पड़ाव मुख्यमंत्री निवास होगा. जहां आम आदमी पार्टी अनिश्चितकालीन अनशन करेगी.

राजनांदगांव/डोंगरगांव: बाढ़ खत्म होते ही हरकत में रेत माफिया, बढ़ा रेत का अवैध उत्खनन

धमतरी के अलावा प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों रेत के अवैध उत्खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. नदी और घाट से खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सोमवार को ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव जिले से सामने आया है. जहां शिवनाथ नदी की ऊपरी सहायक नदियों में पानी के घटते ही रेत चोरी की संख्या बढ़ती जा रही है. बाढ़ के उतरते ही रेत के अवैध कारोबार में लिप्त वाहन मालिक अब फिर से सक्रिय हो गए हैं. बता दें कि रविवार को रेंगाकठेरा, सोमाझिटिया और तुमड़ीलेवा की घुमरिया नदी से ट्रैक्टर और वाहन के जरिए रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है.

धमतरी: आम आदमी पार्टी की ओर से रेत के अवैध कारोबार और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. धरने के चौथे दिन प्रदर्शनकर्ताओं ने अधिकारियों के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया. प्रदेश सह संयोजक शत्रुहन सिंह साहू ने कहा कि लगातार प्रदर्शन के बाद भी जिला प्रशासन और खनिज विभाग की कुंभकरणी नींद खुल रही है. इसके लिए हमने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर ने बताया कि यदि प्रशासन हमारी बातों पर ध्यान नहीं देता है तो मंगलवार यानी 8 सितंबर को हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायकों और खनिज अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी यदि रेत का अवैध कारोबार बंद नहीं हुआ तो अगला पड़ाव मुख्यमंत्री निवास होगा. जहां आम आदमी पार्टी अनिश्चितकालीन अनशन करेगी.

राजनांदगांव/डोंगरगांव: बाढ़ खत्म होते ही हरकत में रेत माफिया, बढ़ा रेत का अवैध उत्खनन

धमतरी के अलावा प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों रेत के अवैध उत्खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. नदी और घाट से खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सोमवार को ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव जिले से सामने आया है. जहां शिवनाथ नदी की ऊपरी सहायक नदियों में पानी के घटते ही रेत चोरी की संख्या बढ़ती जा रही है. बाढ़ के उतरते ही रेत के अवैध कारोबार में लिप्त वाहन मालिक अब फिर से सक्रिय हो गए हैं. बता दें कि रविवार को रेंगाकठेरा, सोमाझिटिया और तुमड़ीलेवा की घुमरिया नदी से ट्रैक्टर और वाहन के जरिए रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.