ETV Bharat / state

धमतरी: तेज रफ्तार हाइवा ने ली युवक की जान - सिहावा रोड

दानीटोला के पास एक हाइवा ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हाइवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

road accident in dhamtari
हाइवा ने ली युवक की जान
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:49 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 9:54 PM IST

धमतरी: सिहावा रोड दानीटोला के पास मिट्टी से भरी हाइवा ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया है.

मौके से भाग रहा था ड्राइवर

दानीटोला निवासी शेखर ध्रुव सड़क पार रहा था. तभी नहर नाका सिहावा रोड की तरफ से आ रही मिट्टी से भरी हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद गाड़ी चालक और उसका साथी वहां से भाग रहे थे. आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश था. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गुस्साए लोगों को काबू में किया.

पढ़ें: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, युवक की मौके पर मौत

हिरासत में ड्राइवर

सिटी कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल ने कहा कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर और उसके साथी को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

मजदूरी करता था शेखर

स्थानीय लोगों ने बताया कि शेखर ध्रुव मजदूरी का काम करता है. घर की स्थिति ठीक नहीं है. घर पर तीन बहने हैं. पिता मानसिक रूप से बीमार है. शहर के अंदर बेलगाम हाइवा की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. बुधवार को भी रात 10 बजे सिहावा रोड पर ही एक हाइवा ने सूचनात्मक बोर्ड को तोड़ दिया था.

धमतरी: सिहावा रोड दानीटोला के पास मिट्टी से भरी हाइवा ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया है.

मौके से भाग रहा था ड्राइवर

दानीटोला निवासी शेखर ध्रुव सड़क पार रहा था. तभी नहर नाका सिहावा रोड की तरफ से आ रही मिट्टी से भरी हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद गाड़ी चालक और उसका साथी वहां से भाग रहे थे. आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश था. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गुस्साए लोगों को काबू में किया.

पढ़ें: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, युवक की मौके पर मौत

हिरासत में ड्राइवर

सिटी कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल ने कहा कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर और उसके साथी को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

मजदूरी करता था शेखर

स्थानीय लोगों ने बताया कि शेखर ध्रुव मजदूरी का काम करता है. घर की स्थिति ठीक नहीं है. घर पर तीन बहने हैं. पिता मानसिक रूप से बीमार है. शहर के अंदर बेलगाम हाइवा की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. बुधवार को भी रात 10 बजे सिहावा रोड पर ही एक हाइवा ने सूचनात्मक बोर्ड को तोड़ दिया था.

Last Updated : Jan 28, 2021, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.