धमतरी: दादर खुर्द के सागौन बाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दो कर्मचारी मशक्कत करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. आग से नर्सरी के भीतर लगे सैकड़ों पेड़ और पौधे जलकर खाक हो गए हैं. इसके अलावा जीव जंतुओं के घुटने की आशंका जताई जा रही है. आगजनी के पीछे शरारती तत्वों की बात कही जा रही है.
कोंडागांव: वन मंडल कार्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर 12 घंटे से लगी है आग
कोरबा वन मंडल मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर दादर खुर्द में सागौन बाड़ी स्थित है. इस नर्सरी में वन विभाग ने सैकड़ों की तादाद में सागौन के पौधे रोपे हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह अचानक नर्सरी से धुआं उठता दिखाई देने लगा. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचा तो नर्सरी के भीतर आग की लपटें उठ रही थी.
कांकेर :तेंदूपत्ता गोदाम में लगी आग, 2 करोड़ का नुकसान
ग्रामीणों ने नर्सरी के चौकीदार को दी सूचना
ग्रामीणों ने नर्सरी के चौकीदार और अन्य कर्मचारियों को सूचना दी. चौकीदार एक अन्य कर्मचारी के साथ नर्सरी के भीतर जा पहुंचा. उन्होंने ईयर मशीन से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. बड़े भू-भाग में आग को बुझा पाना कर्मचारियों के लिए संभव नहीं था.
आग से कई प्रजाति के पौधे झुलस गए
इस बीच आग में कई प्रजाति के पौधे झुलस गए. नर्सरी की आग से अन्य जीव-जंतु भी प्रभावित हुए हैं. इस संबंध में कहा जा रहा है कि नर्सरी में एकाएक आग लग पाना संभव नहीं है. यह करतूत किसी शरारती तत्वों का हो सकता है.