ETV Bharat / state

धमतरी के 93 फीसदी लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 11:20 AM IST

धमतरी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. जिले में लक्ष्य का 93 फीसदी टीकाकरण हो चुका है. 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

93 percent of people of Dhamtari Corona vaccinated
धमतरी में कोरोना टीकाकरण

धमतरी : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. जिले में अब तक 1 लाख 49 हजार 239 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. लक्ष्य का 93 फीसदी टीकाकरण होने से प्रशासन बेहद उत्साहित है. अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. जिला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

धमतरी में कोरोना टीकाकरण

धमतरी में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

जिले में 100 से अधिक टीकाकरण केंद्रों में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के आधार पर जिले में 24 अप्रैल तक 1 लाख 49 हजार 239 लोगों ने अब तक टीका लगवा लिया है. करीब 20 हजार लोगों ने अपना दूसरा डोज भी ले लिया है.

  • धमतरी ग्रामीण में 33 हजार 468
  • शहरी क्षेत्र में 15 हजार 667
  • कुरूद क्षेत्र में करीब 41 हजार 3
  • मगरलोड ब्लॉक में करीब 22 हजार 658
  • नगरी ब्लॉक में 36 हजार 443

1 मई से 18 साल और इससे अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण शुरू होगा. स्वास्थ्य विभाग 45 प्लस वाले 1 लाख 60 हजार 753 लोगों का लक्ष्य के मुताबिक 100% टीका लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. 45 प्लस वाले 1 लाख 49 हजार 239 लोगों का ही टीकाकरण हुआ है. सबसे कम टीकाकरण शहरी क्षेत्रों में हुआ है, जबकि धमतरी ग्रामीण, कुरूद, मगरलोड में 95 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीनेशन करा लिया है.

कोरोना को हराने में वैक्सीनेशन को ही कारगर हथियार माना जा रहा है. वैक्सीनेशन का कार्य लक्ष्य के मुताबिक पूरा नहीं हो पा रहा है. शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, इसके बावजूद शहर के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता नहीं दिखाई दे रही है.

धमतरी : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. जिले में अब तक 1 लाख 49 हजार 239 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. लक्ष्य का 93 फीसदी टीकाकरण होने से प्रशासन बेहद उत्साहित है. अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. जिला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

धमतरी में कोरोना टीकाकरण

धमतरी में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

जिले में 100 से अधिक टीकाकरण केंद्रों में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के आधार पर जिले में 24 अप्रैल तक 1 लाख 49 हजार 239 लोगों ने अब तक टीका लगवा लिया है. करीब 20 हजार लोगों ने अपना दूसरा डोज भी ले लिया है.

  • धमतरी ग्रामीण में 33 हजार 468
  • शहरी क्षेत्र में 15 हजार 667
  • कुरूद क्षेत्र में करीब 41 हजार 3
  • मगरलोड ब्लॉक में करीब 22 हजार 658
  • नगरी ब्लॉक में 36 हजार 443

1 मई से 18 साल और इससे अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण शुरू होगा. स्वास्थ्य विभाग 45 प्लस वाले 1 लाख 60 हजार 753 लोगों का लक्ष्य के मुताबिक 100% टीका लगाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. 45 प्लस वाले 1 लाख 49 हजार 239 लोगों का ही टीकाकरण हुआ है. सबसे कम टीकाकरण शहरी क्षेत्रों में हुआ है, जबकि धमतरी ग्रामीण, कुरूद, मगरलोड में 95 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीनेशन करा लिया है.

कोरोना को हराने में वैक्सीनेशन को ही कारगर हथियार माना जा रहा है. वैक्सीनेशन का कार्य लक्ष्य के मुताबिक पूरा नहीं हो पा रहा है. शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, इसके बावजूद शहर के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता नहीं दिखाई दे रही है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.