धमतरीः फ्रीडम इंडियन आर्मी और पुलिस फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के 9 युवाओं का सीआरपीएफ में चयन हुआ है. इसके साथ ही दो जवानों को स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर नौकरी मिली है. देश सेवा के लिए रात-दिन पसीना बहाने वाले जवानों का सपना अब साकार होने जा रहा है.
युवा फौज और पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा के लिए नाम रौशन करना चाहते हैं. लेकिन युवाओं को सही मार्गदर्शन नहीं मिलने की वजह से वो पीछे रह जाते हैं. ऐसे युवाओं के लिए रिटायर्ड फौजी लोकेश कुमार साहू और उनकी टीम ने सबसे पहले रूद्री में ट्रेनिंग सेंटर की शुरूआत की. ट्रेनिंग सेंटर की सह शाखा पोटियाडीह,भखारा, कुरूद और गुरूर में शुरू हुई. इस तरह अब 120 युवा इस सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
9 युवाओं का सीआरपीएफ में हुआ चयन
धमतरी सेंटर में ट्रेंनिग ले रहे 9 युवाओं का चयन सीआरपीएफ में हुआ है. जिनमें मनोज सोनवानी, दुष्यंत साहू, गोपेंद्र साहू और संजय कुमार शामिल हैं. जिन युवाओं का चयन स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर हुआ है. उनमें राजेश बंजारे, रामकुमार तेलीनसत्ती शामिल हैं.
पढ़ें- बेमेतरा: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में जोश भरने पहुंचे SP
एक ही गांव के पांच युवाओं का हुआ चयन
सीआरपीएफ में एक ही गांव के पांच युवाओं का चयन हुआ है. सभी पांच युवा भखारा ब्रांच में प्रशिक्षण ले रहे थे. इनमें नरेन्द्र गंगेले, विमला साहू, उपेन्द्र बैस और गोपेश बैस हैं. फ्रीडम इंडियन आर्मी और पुलिस फिजिकल टेनिंग सेंटर के संचालक लोकेश साहू, ट्रेनर पीएल साहू ने सभी चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दी है.