ETV Bharat / state

रातभर गश्त करती रही पुलिस, मोबाइल दुकान से 80 मोबाइल की हुई चोरी - फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट

धमतरी में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है. वैसे-वैसे चोर भी सक्रिय होते दिख रहे हैं. शहर में पुलिस की आखों में धूल झोककर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. भगवती लॉज के पास मोबाइल शॉप से अज्ञात चोर लाखों रुपये की मोबाइल चोरी कर फरार हो गए.

80-mobile-theft-in-mobile-shop-near-bhagwati-lodge-in-dhamtari
मोबाइल दुकान में चोरी
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 4:13 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग ठंड से घरों में दुबक कर बैठे हैं. इसका फायदा अब चोर उठा रहे हैं. शहर में ठंड बढ़ते ही चोरों का दखल अब शुरू होने लगा है. बीती रात हाईवे के किनारे भगवती लॉज के पास मोबाइल शॉप पर चोरों ने धावा बोला. मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का मोबाइल पार दिया.

चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना

पढ़ें: चोरी करते पकड़े जाने पर चोर ने पुलिस पर किया हमला

धमतरी पुलिस शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. शहर के हर कस्बे में पुलिस की टीम गश्त में पहुंच रही है. बावजूद इसके चोरों के हौंसले बुलंद हैं. हाइवे के प्रमुख मार्ग में स्थित दुकान में चोरी की घटना से लोग अचंभित हैं. दुकान के संचालक राकेश गोविंदानी ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पहुंचा, तो देखा कि काउंटर के नीचे मोबाइल बिखरे पड़े हुए थे. बहुत से महंगे सेट गायब थे.

80 mobile theft in mobile shop near Bhagwati Lodge in dhamtari
भगवती लॉज के पास मोबाइल शॉप में चोरी

पढ़ें: कवर्धा: चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चोरी के सामान के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल दुकान से 80 मोबाइल गायब

दुकान संचालक ने बताया कि काउंटर में रखे लगभग 80 मोबाइल गायब थे. सभी के कवर खाली पड़े हुए थे. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बड़ी चोरी की आशंका के कारण डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया. लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को रायपुर से बुलाया गया है.

पुलिस के लिए बढ़ती चोरी बनी चुनौती

पुलिस ने बताया कि चोर पीछे के शटर को हटाकर दुकान में घुसे. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें चोर ने शटर को मुश्किल से 6 से 8 इंच ऊपर ही उठाया था, जिससे अंदर घुसे. अंदर 4 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. दो डीवीआर को साथ में ले गए. जाते-जाते शटर में अपने साथ लाए ताले को लगा दिया. पुलिस के लिए यह चोरी चुनौती बन गई है.

धमतरी: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग ठंड से घरों में दुबक कर बैठे हैं. इसका फायदा अब चोर उठा रहे हैं. शहर में ठंड बढ़ते ही चोरों का दखल अब शुरू होने लगा है. बीती रात हाईवे के किनारे भगवती लॉज के पास मोबाइल शॉप पर चोरों ने धावा बोला. मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का मोबाइल पार दिया.

चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना

पढ़ें: चोरी करते पकड़े जाने पर चोर ने पुलिस पर किया हमला

धमतरी पुलिस शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. शहर के हर कस्बे में पुलिस की टीम गश्त में पहुंच रही है. बावजूद इसके चोरों के हौंसले बुलंद हैं. हाइवे के प्रमुख मार्ग में स्थित दुकान में चोरी की घटना से लोग अचंभित हैं. दुकान के संचालक राकेश गोविंदानी ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पहुंचा, तो देखा कि काउंटर के नीचे मोबाइल बिखरे पड़े हुए थे. बहुत से महंगे सेट गायब थे.

80 mobile theft in mobile shop near Bhagwati Lodge in dhamtari
भगवती लॉज के पास मोबाइल शॉप में चोरी

पढ़ें: कवर्धा: चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चोरी के सामान के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल दुकान से 80 मोबाइल गायब

दुकान संचालक ने बताया कि काउंटर में रखे लगभग 80 मोबाइल गायब थे. सभी के कवर खाली पड़े हुए थे. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बड़ी चोरी की आशंका के कारण डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया. लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को रायपुर से बुलाया गया है.

पुलिस के लिए बढ़ती चोरी बनी चुनौती

पुलिस ने बताया कि चोर पीछे के शटर को हटाकर दुकान में घुसे. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें चोर ने शटर को मुश्किल से 6 से 8 इंच ऊपर ही उठाया था, जिससे अंदर घुसे. अंदर 4 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. दो डीवीआर को साथ में ले गए. जाते-जाते शटर में अपने साथ लाए ताले को लगा दिया. पुलिस के लिए यह चोरी चुनौती बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.