धमतरी: शहर में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत हो गई है. सभी मवेशी किसान प्रेमलाल गोड़ के थे. हादसे के बाद किसान ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
वनांचल इलाके के ग्राम पंचायत ठेनही के आश्रित ग्राम बासीन में मंगलवार को किसान प्रेमलाल के मवेशी गांव के अन्य मवेशियों के साथ चारा चरने जंगल की ओर गए थे. इसी बीच 11 बजे के आसपास भारी बारिश हो गई और शाम तक गरज चमक के साथ बारिश होती रही. बारिश से बचने मवेशी झाड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान झाड़ पर तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिर गई, जिससे पेड़ के नीचे खड़े 7 मवेशी जिसमें 5 गाय और दो बैल थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
सरपंच ने दिया क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा
ग्राम पंचायत ठेनही के सरपंच श्रीधन सोम ने बताया कि, घटना की सूचना मेचका थाना और राजस्व विभाग के पटवारी सहित पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर को दी गई. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर किसान को क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा दिलाया है.
पढ़ें- रायगढ़: नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार
किसान ने की मुआवजा की मांग
मवेशियों के मालिक प्रेमलाल के मुताबिक सभी मवेशियों की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है. सरपंच और किसान ने मवेशियों की मौत के बाद शासन-प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
किसान मवेशी पर निर्भर
बता दें कि मानसून के आने के बाद ऐसे हादसे आए दिन होते रहते हैं. मवेशी की मौत से किसान का काम रुक जाता है. जिसका खामियाजा उसे ही भुगतना पड़ता है. किसान पूरी तरह से मवेशी पर निर्भर रहता है.