कुरुद/धमतरी: कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में वे लोग जो काम-काज की तलाश में दूसके राज्य गए हुए थे, वहीं फंस गए हैं. अब ऐसे में वे अपने-अपने घर लौटना चाह रहे हैं. ओडिशा में पांच महीने से रह रहे हरियाणा और राजस्थान के 64 मजदूर धमतरी की ओर आ रहे थे. जिन्हें प्रशासन की ओर से शासकीय हाई स्कूल कचना में ठहराया गया है. ये सभी ओडिशा से रहे थे. इस दौरान प्रशासन ने इन्हें रोक दिया है, लेकिन ये लोग घर जाने की जिद पर अड़े हैं और भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दे रहे हैं.
जबकि प्रशासन ने इनके लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा दिया है, लेकिन ये लोग घर जाने की जिद कर रहे हैं. हालांकि, बाद में प्रशासन की टीम के साथ जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों के समझाने के बाद ये लोग रुकने तैयार हो गए हैं, लेकिन मजदूरों की मांग है कि उन्हें जितनी जल्दी हो सके हरियाणा और राजस्थान जाने की अनुमति दी जाए.