धमतरी: मगरलोड नगर पंचायत शराब दुकान में लूट की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पांच आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है. तीन आरोपी एक ही गांव के हैं, जबकि दो अन्य लोग दूसरे गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने तिजोरी और 5 लाख 81 हजार रुपये बरामद कर लिया है.
पढ़ें: धमतरीः शराब दुकान से 5 लाख से ज्यादा की चोरी
पुलिस ने बताया कि मगरलोड नगर पंचायत के एक देशी शराब की दुकान में सोमवार देर रात लूट हुई थी. तकरीबन 1 बजे रात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने पहले दुकान के बिजली कनेक्शन काटा. दुकान में दो गार्ड ड्यूटी पर थे. मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथों में तलवार, चाकू लिए बदमाश पहुंचे थे. दोनों गार्ड को बंधक बना लिया था.
पढ़ें: रायपुर: शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख लेकर फरार, स्टाफ की पिटाई
संदेह के बिनाह पर लगातार की जा रही थी छापेमारी
पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाशों ने दोनों गार्ड के साथ बेरहमी बरती. उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद दुकान का ताला तोड़ा. शराब दकान से तिजोरी लेकर भाग निकले. वारदात की सूचना मिलने पर एसपी और तमाम अफसर मौके पर पहुंचे थे. पुलिस वारदात से संबंधित एक-एक साक्ष्य जुटा रही थी. आरोपियों की तलाश की जा रही थी. पुलिस संदेह के बिनाह पर लगातार छापेमारी कर रही थी.
पुलिस ने तालाब से बरामद किया तिजोरी
धमतरी एसपी बीपी राजभानू ने बताया लूट को अंजाम देने के बाद पैसा से भरे गल्ला को छिपा दिया था. देशी शराब दुकान के ठीक पीछे शीतला मन्दिर के पास तालाब है. तालाब में लगभग 3 फीट नीचे पानी में छिपा दिया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तिजोरी को बरामद किया. आरोपियों में गजानंद, करण, ललित और एक नाबालिग शामिल हैं. आरोपी चारभांठा और यजेन्द्र बोडरा के निवासी हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.