ETV Bharat / state

Dhamtari News: क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले 500 लोगों से 4 करोड़ की ठगी

धमतरी में क्रिप्टो करेंसी में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में आकर 500 लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई गवां दी है. ठगों को आरोपियों ने अपनी बातों में उलझाया और कमीशन देने के नाम पर फंसाया. शुरुआत में मुनाफा भी लोगों को मिला, लेकिन बाद में प्रॉफिट गिरता चला गया.

crypto currency
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 11:03 PM IST

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगी

धमतरी: लालच में आकर क्रिप्टो करेंसी में रुपये निवेश करने वालों को अब प्रशासन और पुलिस की शरण मे पहुंचे हैं. निवेशकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए जमा रकम वापस दिलाने और 2 सगे भाइयों पर अपराध दर्ज करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि धमतरी में 500 लोगो से लगभग 4 करोड़ रुपये की ठगी हुई है. बता दें कि क्रिप्टो करेंसी में निवेशक ज्यादातर सरकारी कर्मी है. अनेक शिक्षक भी झांसे में आये और लाखों रुपये निवेश किये. निवेश के बाद इन्हें छिटपुट राशि कमीशन के रूप वापस हो रही थी. ऐसे में लोगो का लालच और बढ़ा और निवेशक बढ़ने लगे.

निवेशकों से हुई ठगी: शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे निवेशकों ने बताया कि ठगों ने उन्हें 2021 से धमतरी में क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत होने की बात कही. निवेश करने वालों को आकर्षक स्कीम बताये गए. शुरुआत में अच्छा कमीशन भी मिलता रहा. लेकिन गिरावट के बाद स्थिति आज तक नहीं सुधरी. लगातार गिरावट से निवेशकों की उम्मीद भी टूट गई. लिहाजा अब निवेशक जमा रकम को लेकर मदद की गुहार लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार क्रिप्टो करेंसी में आईडी खरीदने रुपये लगते थे. ज्यादा रकम लगाने वालों को बैंकॉक जाने का आफर मिलता था. अब सभी निवेशक राशि वापस दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

Bilaspur Fraud News: बड़ी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्रा से लाखों की ठगी
Dhamtari News: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर सवा तीन लाख की ठगी, 9 आरोपी गिरफ्तार
Gpm News: चिटफंड में फर्जीवाड़ा करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

लालच में आकर किया निवेश: बहरहाल क्रिप्टोकरेंसी से जो उम्मीद धमतरी के निवेशक किये थे. वह पूरी तरह एक लालच ही निकला. व्यापारी, शिक्षक, आम नागरिकों की. इसमे गाढ़ी कमाई लगी हुई है. आँखे खुलने के बाद सभी अब पछतावा कर रहे की आखिर क्रिप्टोकरेंसी में वे कैसे विश्वास कर बैठे. वहीं इस मामले मे धमतरी पुलिस ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगी

धमतरी: लालच में आकर क्रिप्टो करेंसी में रुपये निवेश करने वालों को अब प्रशासन और पुलिस की शरण मे पहुंचे हैं. निवेशकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए जमा रकम वापस दिलाने और 2 सगे भाइयों पर अपराध दर्ज करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि धमतरी में 500 लोगो से लगभग 4 करोड़ रुपये की ठगी हुई है. बता दें कि क्रिप्टो करेंसी में निवेशक ज्यादातर सरकारी कर्मी है. अनेक शिक्षक भी झांसे में आये और लाखों रुपये निवेश किये. निवेश के बाद इन्हें छिटपुट राशि कमीशन के रूप वापस हो रही थी. ऐसे में लोगो का लालच और बढ़ा और निवेशक बढ़ने लगे.

निवेशकों से हुई ठगी: शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे निवेशकों ने बताया कि ठगों ने उन्हें 2021 से धमतरी में क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत होने की बात कही. निवेश करने वालों को आकर्षक स्कीम बताये गए. शुरुआत में अच्छा कमीशन भी मिलता रहा. लेकिन गिरावट के बाद स्थिति आज तक नहीं सुधरी. लगातार गिरावट से निवेशकों की उम्मीद भी टूट गई. लिहाजा अब निवेशक जमा रकम को लेकर मदद की गुहार लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार क्रिप्टो करेंसी में आईडी खरीदने रुपये लगते थे. ज्यादा रकम लगाने वालों को बैंकॉक जाने का आफर मिलता था. अब सभी निवेशक राशि वापस दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

Bilaspur Fraud News: बड़ी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्रा से लाखों की ठगी
Dhamtari News: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर सवा तीन लाख की ठगी, 9 आरोपी गिरफ्तार
Gpm News: चिटफंड में फर्जीवाड़ा करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

लालच में आकर किया निवेश: बहरहाल क्रिप्टोकरेंसी से जो उम्मीद धमतरी के निवेशक किये थे. वह पूरी तरह एक लालच ही निकला. व्यापारी, शिक्षक, आम नागरिकों की. इसमे गाढ़ी कमाई लगी हुई है. आँखे खुलने के बाद सभी अब पछतावा कर रहे की आखिर क्रिप्टोकरेंसी में वे कैसे विश्वास कर बैठे. वहीं इस मामले मे धमतरी पुलिस ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.