ETV Bharat / state

इन 3 गांवों ने बिना विरोध चुन लिए अपने जनप्रतिनिधि, मिलेगा इनाम - धमतरी की खबर

धमतरी के तीन गांव के ग्रामीणों ने बिना किसी विरोध के अपने जनप्रतिनिधि चुने हैं.

villages chose their public representatives
ग्रामीणों ने चुना अपना जनप्रतिनिधि
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 4:09 PM IST

धमतरी : एक तरफ जहां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की गरमी देखने को मिल रही है, वहीं कुछ गांव ऐसे हैं जो अपने जनप्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुनकर मिसाल पेश कर रहे हैं. धमतरी की 370 पंचायतों में सरपंचों और पंचों का चुनाव होना है, लेकिन नगरी की तीन पंचायतों ने आपसी सहमति से अपने जनप्रतिनिधियों चुन लिए हैं.

ग्रामीणों ने चुना अपना जनप्रतिनिधि

यहां न नामांकन हुआ, न स्क्रूटनी, न प्रचार और न मतदान. आपस में मिल बैठ कर तीन पंचायतों ने अपना नेता चुन लिया. नगरी ब्लॉक के तीन गांव मोदे, संबलपुर और बोडरा गांव ने अपने-अपने जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि गांव के माहौल में चुनावी नकारात्मकता भी नहीं घुलेगी.

इस तरह से यहां होने वाला खर्च भी बचेगा. सभी पंचायतों को शासन की तरफ से बतौर इनाम 2 लाख की राशि दिए जाने का फैसला लिया गया है.

धमतरी : एक तरफ जहां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की गरमी देखने को मिल रही है, वहीं कुछ गांव ऐसे हैं जो अपने जनप्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुनकर मिसाल पेश कर रहे हैं. धमतरी की 370 पंचायतों में सरपंचों और पंचों का चुनाव होना है, लेकिन नगरी की तीन पंचायतों ने आपसी सहमति से अपने जनप्रतिनिधियों चुन लिए हैं.

ग्रामीणों ने चुना अपना जनप्रतिनिधि

यहां न नामांकन हुआ, न स्क्रूटनी, न प्रचार और न मतदान. आपस में मिल बैठ कर तीन पंचायतों ने अपना नेता चुन लिया. नगरी ब्लॉक के तीन गांव मोदे, संबलपुर और बोडरा गांव ने अपने-अपने जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि गांव के माहौल में चुनावी नकारात्मकता भी नहीं घुलेगी.

इस तरह से यहां होने वाला खर्च भी बचेगा. सभी पंचायतों को शासन की तरफ से बतौर इनाम 2 लाख की राशि दिए जाने का फैसला लिया गया है.

Intro:धमतरी में 370 पंचायतो में. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये प्रचार प्रसार जोरो पर है. गांव गावं के लोग पंच और सरपंच के चुनाव में दो दो हाथ करने के लिये कमर कस चुके है हजारो की संख्या में नामांकन फार्म भरे गए है सभी गांव की सरकार में अपनी हिस्सेदारी के लिये चुनावी जंग की सभी हदें पार करने को आतुर हैं अभी निर्वाचन आयोग स्क्रूटनी कर रहा है फिर नाम वापसी होगी फिर अंतिम सूची जारी होगी फिर मतदान होगा फिर नतीजे आएंगे लेकिन इस गरम चुनावी माहौल में जिले के कुछ ऐसे गांव भी है जिन्होने आदर्श लोकतंत्र की मिसाल पेश की है


धमतरी जिले नगरी के तीन पंचायतो ने आपसी सहमति से अपनी पंचायत बाडी चुन ली है न नामांकन न स्क्रूटनी न प्रचार न मतदान आपस में मिल बैठ कर अपना सरदार चुन लिया गया इसका सबसे बडा पाजीटीव इफैक्ट ये कि एक परिवार के जैसे रहने वाले गांव में लोगो के बीच चुनाव के कारण कोई आपसी रंजिश नहीं होगी कोई दुश्मनी नहीं होगी ये गांव है नगरी ब्लाक के तीन गांव मोदे, संबलपुर और बोडरा इन पंचायतो ने न सिर्फ आदर्श पंचायत की मिसाल पेश की बल्कि निर्वाचन और प्रचार में होने वाला खर्च भी बचा दिया ऐसे सभी पंचायतो के शासन की सरफ से बतौर इनाम 2 लाख की राशि दिये जाने का फैसला किया गया है...
बाइट .....रामदयाल साहू
बाइट..रमेश नेताम
बाइट.... रजत बंसल कलेक्टर
जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
Last Updated : Jan 8, 2020, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.