धमतरी : जिला जेल से कैदी फरार मामले में जेल सुप्रीटेंडेंट और डिप्टी कलेक्टर एचएल गायकवाड़ ने तीन प्रहरियों को सस्पेंड किया है. जिला जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक कैदी के भागने के बाद हडकंप मच गया था. सूचना पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी जेल में पहुंचे और मामले की जांच शुरू की थी.
रस्सी व बांस के सहारे सीढ़ी बनाकर हुआ रफू चक्कर
बता दें कि जिला जेल में अभी कुल 180 कैदी कैद हैं. इनमें 17 कैदी, 160 विचाराधीन कैदी और 3 नक्सली भी शामिल हैं. जेल में बैरक निर्माण चल रहा थास जहां कुछ कैदी मौजूद थे. उन कैदियों के बीच से ही इतवारीराम साहू उर्फ इतवारी सिंह नाम का एक कैदी सबसे नजर बचाते हुए रफूचक्कर हो गया.
नाकेबंदी कर तलाश शुरू
काम के बाद जब 14 कैदी अपने-अपने बैरक में वापस लौटे, तभी वहां छुपकर बैठे कैदी इतवारी राम साहू ने रस्सी और बांस के सहारे सीढ़ी बनाई और करीब 80 फीट जिला जेल की दीवार को फांद कर भाग निकला. पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी है.