ETV Bharat / state

धमतरी जिला जेल से कैदी फरार मामले में तीन प्रहरी हुए सस्पेंड - भगौड़े कैदी

जिला जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक कैदी के भागने के बाद हडकंप मचा था. सूचना पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी जेल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की थी.

जिला जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक कैदी के भागने के बाद हडकंप मचा था.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:22 PM IST

धमतरी : जिला जेल से कैदी फरार मामले में जेल सुप्रीटेंडेंट और डिप्टी कलेक्टर एचएल गायकवाड़ ने तीन प्रहरियों को सस्पेंड किया है. जिला जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक कैदी के भागने के बाद हडकंप मच गया था. सूचना पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी जेल में पहुंचे और मामले की जांच शुरू की थी.

सूचना पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी जेल में पहुंचे और मामले की जांच शुरू की थी.

रस्सी व बांस के सहारे सीढ़ी बनाकर हुआ रफू चक्कर
बता दें कि जिला जेल में अभी कुल 180 कैदी कैद हैं. इनमें 17 कैदी, 160 विचाराधीन कैदी और 3 नक्सली भी शामिल हैं. जेल में बैरक निर्माण चल रहा थास जहां कुछ कैदी मौजूद थे. उन कैदियों के बीच से ही इतवारीराम साहू उर्फ इतवारी सिंह नाम का एक कैदी सबसे नजर बचाते हुए रफूचक्कर हो गया.

नाकेबंदी कर तलाश शुरू
काम के बाद जब 14 कैदी अपने-अपने बैरक में वापस लौटे, तभी वहां छुपकर बैठे कैदी इतवारी राम साहू ने रस्सी और बांस के सहारे सीढ़ी बनाई और करीब 80 फीट जिला जेल की दीवार को फांद कर भाग निकला. पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी है.

धमतरी : जिला जेल से कैदी फरार मामले में जेल सुप्रीटेंडेंट और डिप्टी कलेक्टर एचएल गायकवाड़ ने तीन प्रहरियों को सस्पेंड किया है. जिला जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक कैदी के भागने के बाद हडकंप मच गया था. सूचना पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी जेल में पहुंचे और मामले की जांच शुरू की थी.

सूचना पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी जेल में पहुंचे और मामले की जांच शुरू की थी.

रस्सी व बांस के सहारे सीढ़ी बनाकर हुआ रफू चक्कर
बता दें कि जिला जेल में अभी कुल 180 कैदी कैद हैं. इनमें 17 कैदी, 160 विचाराधीन कैदी और 3 नक्सली भी शामिल हैं. जेल में बैरक निर्माण चल रहा थास जहां कुछ कैदी मौजूद थे. उन कैदियों के बीच से ही इतवारीराम साहू उर्फ इतवारी सिंह नाम का एक कैदी सबसे नजर बचाते हुए रफूचक्कर हो गया.

नाकेबंदी कर तलाश शुरू
काम के बाद जब 14 कैदी अपने-अपने बैरक में वापस लौटे, तभी वहां छुपकर बैठे कैदी इतवारी राम साहू ने रस्सी और बांस के सहारे सीढ़ी बनाई और करीब 80 फीट जिला जेल की दीवार को फांद कर भाग निकला. पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी है.

Intro:धमतरी जिला जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर एक कैदी के भाग जाने से हडक़ंप मच गया है.इसकी खबर जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तत्काल आला अधिकारी जेल में पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है.इस मामले में जेल सुप्रीटेंडेंट और डिप्टी कलेक्टर एच एल गायकवाड़ ने तीन प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है.Body:बता दे जिला जेल में इस समय कुल 180 बंदी और हवालाती बंद है इनमें 17 कैदी, 160 हवालाती और 3 माओवादी भी शामिल है.गुरुवार को जेल में निर्माणाधीन बैरक के काम में लगे कुछ बंदियों के बीच में ही एक बंदी इतवारी राम साहू उर्फ़ इतवारी सिंह सबसे नजर बचाते हुए उनके बीच चला गया.काम के बाद जब सभी 14 बंदी कर्मचारी अपने-अपने बैरक में वापस लौट गए ,तभी वहां छुप कर बैठे कैदी इतवारी राम साहू ने रस्सी और बांस के सहारे चैली बनाया और करीब 80 फीट जिला जेल की दीवार को फांद कर भाग निकला.

इस घटना के बाद जेल में हडक़ंप मच गया है वही इस मामले में सुरक्षा में घोर लापरवाही बरतने के कारण मुख्य प्रहरी मोहन लाल साहू समेत प्रहरी जागेश्वर वर्मा और प्रेमसाय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है इसके अलावा जिला पुलिस मुख्यालय ने अर्जुनी और कोतवाली समेत आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर सर्चिंग अभियान तेज करने का निर्देश दिया है.

बताया जा रहा है कि फरार कैदी इतवारी साहू पर भखारा थाना में अपराध क्रमांक 19/19 के तहत धारा 307 ,294, 506 ,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध है. मारपीट और चाकूबाजी की घटना के बाद अभनपुर क्षेत्र के ग्राम डुंडरा निवासी इतवारी राम साहू समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. धमतरी जेल में वह बीते 2 जुलाई 2019 से बंद है.वह अकेले ही जेल से भागने की कोशिश की और इसमें कामयाब भी रहा.


Conclusion:इधर पुलिस ने आसपास क्षेत्रों में नाकाबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बाईट....एच एल गायकवाड़,डिप्टी कलेक्टर

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.