धमतरी: आग में झुलसकर ईंट भट्ठा संचालक और एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अर्जुनी थाना इलाके के मथुराडीह गांव में गुरुवार की देर शाम हुई बारिश के दौरान भट्टा संचालक और मजदूर ईंटों को भींगने से बचाने के लिए भट्ठे को ढंकने का काम कर रहे थे, इसी दौरान दोनों भट्ठा में लगी आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया.
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
बता दें कि गुरुवार को ही रायगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक शाम के समय खेत में फसल देखने गया था. उस वक्त तेज बारिश हो रही थी, अचानक बिजली गिरने की वजह से वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
सूरजपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आए 5 मवेशी
4 दिन पहले सूरजपुर में भी आकाशीय बिजली की चपेट में 5 मवेशी आ गए थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया था.
बेमौसम बारिश से नुकसान
गर्मी के मौसम में भी छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही थी , जिससे लोग काफी परेशान हुए. वहीं बेमौसम बारिश से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. क्योंकि उन्होंने गर्मी के हिसाब से फसल लगाई थी और बेमौसम बारिश के कारण उन फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
पढ़ें: रायगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
समय से पहले पहुंचा मनसून
बता दें कि इस साल मानसून समय से पहले ही 30 मई को केरल पहुंच गया. पिछले साल मानसून 8 दिन की देरी से केरल पहुंचा था. इधर दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को पार कर गोवा के साथ ही महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. मानसून ने दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा में भी दी दस्तक दे दी है. अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, केरल, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इधर 11 जून को मानसून की उत्तरी सीमा का पश्चिमी सिरा कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के सभी भागों को पार करते हुए तेलंगाना के अधिकांश हिस्सों में पहुंच गया. इसी के साथ मानसून ने गोवा, दक्षिणी कोंकण, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा में दस्तक दे दी.