दंंतेवाड़ा: गीदम में फाइनेंस एजेंसी में काम करने वाले युवक अंकित गुप्ता के घर से लापता के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने 1 घंटे में मामला सुलझाया हुए लापता युवक की जंगल से लाश की बरामद (Missing Youth Body Recovered) की है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
मामूली विवाद पर एक व्यक्ति की हत्या, नरबलि की आशंका
दरअसल युवक एक गीदम फाइनेंस एजेंसी में काम करता था और वह रिकवरी के लिए गांव गया था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परेशान परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों का कहना था कि वह फाइनेंस कंपनी की ओर से वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्र में गया था लेकिन 12 घंटे बाद भी वह घर नहीं लौटा था.
दंतेवाड़ा जिले में फाइनेंस कम्पनी का एजेंट किश्त वसूलने गए एजेंट अंकित गुप्ता की किस्त दायक जोगा और कमलू ने हत्या कर दी. मामला दंतेवाड़ा कोतवाली का है. जहां फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एजेंट अंकित गुप्ता जोगा के घर बाइक का 4000 की किस्त लेने गए हुए थे. जहां उनकी आरोपियों से बहस हुई. जिसके बाद दोनों आरोपी ने अंकित गुप्ता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी जोगा और कमलू को हिरासत में ले लिया है.
सौरभ सिंह टीआई ने बताया कि किस्त वसूलने गए फाइनेंस कंपनी के एजेंट की ग्रामीण ने हत्या कर दी. मृतक अंकित गुप्ता फाइनेंस कंपनी में काम काम कर रहा था. जिसकी हत्या गदापाल के जोगा और कमलू ने मात्र 4 हजार रुपये की किस्त वसूली के दौरान कहासुनी के दौरान कर दी.