दंतेवाड़ा: नौका विहार करा कर स्व सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही है. समिति की 12 महिलाएं मां दंतेश्वरी तालाब में नौका विहार करा कर 5 हजार रुपये प्रतिमाह कमा रही है. मां दंतेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन के बाद सैलानी मां दंतेश्वरी तालाब में नौका विहार का आनंद उठा रहे हैं.
महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष तारा ने बताया कि शासन प्रशासन की ओर से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया है. जिसमें दंतेश्वरी तालाब में 12 महिलाओं द्वारा रोजाना 2 बजे से शाम 6 बजे तक सैलानियों को नौका विहार कराया जाता है. प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत 20 रुपये है. महिलाएं एक महीने में 5 हजार रुपये तक की कमाई कर रही है.
पढ़ें-स्व सहायता समूह की महिलाएं कोसा से धागा निकालकर कर रही कमाई
बोट की संख्या बढ़ाने की जरूरत
नगर पालिका का कहना है कि इसका प्रचार प्रसार किये जाने से और भी ज्यादा आमदनी होने की उम्मीद है. महिलाओं ने बताया कि उन्हें तालाब में और भी बोट की जरूरत है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौका विहार कराया जा सके.