ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: महिला पुलिस कमांडो ने महिला नक्सली को किया गिरफ्तार

महिला पुलिस कमांडो ने 8 लाख की इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.गिरफ्तार नक्सली का नाम कावासी मंगली है जिसे डिप्टी कमांडर हुर्रा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कटेकल्याण एरिया कमेटी की कमान दी गई थी.

गिरफ्तार महिला नक्सली
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 5:53 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में कटेकल्याण थाना क्षेत्र में पुलिस ने इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. महिला पुलिस कमांडो ने 26 नंबर प्लाटून की डिप्टी कमांडर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम कावासी मंगली बताया जा रहा है. कावासी मंगली कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थी.

महिला पुलिस कमांडो ने महिला नक्सली को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली पर शासन ने 8 लाख का इनाम घोषित किया गया था. कावासी मंगली को डिप्टी कमांडर हुर्रा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कटेकल्याण एरिया कमेटी की कमान दी गई थी. फिलहाल पकड़ी गई महिला नक्सली से पूछताछ की जा रही है.

तेलगू, हिंदी और गोंडी भाषा पर पकड़
बताया जा रहा है कि कवासी मंगली तीन भाषाओं की जानकार है. मंगली की तेलगू, हिंदी और गोंडी भाषा पर अच्छी पकड़ है. पूछताछ में मंगली ने बताया कि वो सबजोनल हेड गणेश उईके सहित कई बड़े नक्सली नेताओ को जानती हैं और 2007 से नक्सली संगठन के लिए काम कर रही हैं.

दंतेवाड़ा: जिले में कटेकल्याण थाना क्षेत्र में पुलिस ने इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. महिला पुलिस कमांडो ने 26 नंबर प्लाटून की डिप्टी कमांडर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम कावासी मंगली बताया जा रहा है. कावासी मंगली कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थी.

महिला पुलिस कमांडो ने महिला नक्सली को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली पर शासन ने 8 लाख का इनाम घोषित किया गया था. कावासी मंगली को डिप्टी कमांडर हुर्रा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कटेकल्याण एरिया कमेटी की कमान दी गई थी. फिलहाल पकड़ी गई महिला नक्सली से पूछताछ की जा रही है.

तेलगू, हिंदी और गोंडी भाषा पर पकड़
बताया जा रहा है कि कवासी मंगली तीन भाषाओं की जानकार है. मंगली की तेलगू, हिंदी और गोंडी भाषा पर अच्छी पकड़ है. पूछताछ में मंगली ने बताया कि वो सबजोनल हेड गणेश उईके सहित कई बड़े नक्सली नेताओ को जानती हैं और 2007 से नक्सली संगठन के लिए काम कर रही हैं.

Intro:दंतेवाड़ा। 26 नंबर प्लाटून की डिप्टी कमांडर महिला नक्सली कावासी मंगली को महिला पुलिस कमांडो ने गिरफ्तार किया है। वह कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थी। शासन की ओर से 8 लाख का इनाम घोषित है। डिप्टी कमांडर हुर्रा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कटेकल्याण एरिया कमेटी की कमान दी गई थी। कटेकल्याण थाना क्षेत्र का मामला।Body:तेलगू, हिन्दी और गोंडी भाषा पर पकड़
पकड़ी गई महिला माओवादी से माहि कमांडो ने कड़ाई से पूछताछ की है। कवासी मंगली तीन भाषाओँ की जानकार है। उसने पूछताछ में बातया कि सबजोनल हेड गणेश उईके सहित कई बड़े नक्सली नेताओ को वह जानती है। 2007 से नक्सली संगठन में का कर रही है। कटेकल्याण एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर हुर्रा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसको यहाँ की कमान सौप दी गई।Conclusion:vis
sp की byt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.