दंतेवाड़ा: जिले में DRG (District Reserve Guard) जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुठभेड़ में जवानों ने दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर (women Naxalites killed in Dantewada ) कर दिया है. एरिया सर्चिंग के दौरान दो महिला नक्सलियों के शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं. पुलिस टीम और डीआरजी जवानों ने मौके से हथियार और अन्य विस्फोटक भी जब्त किया है.
अरनपुर के जंगलों में हुआ एनकाउंटर
दंतेवाड़ा में सुबह करीब 4.30 बजे थाना अरनपुर के ग्राम गोंडेरास जंगल में मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में DRG जवानों ने नक्सलियों की टीम पर फायरिंग की. इस गोलीबारी में दो महिला नक्सली मारी गई. एनकाउंटर में जिन दो महिला नक्सलियों का खात्मा सुरक्षाबलों की टीम ने किया है, उनकी पहचान दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी सदस्य हिड़मे कोहराम के रूप में हुई. हिड़मे कोहराम पर पांच लाख रुपये का इनाम था. जबकि दूसरी महिला नक्सली जो इस मुठभेड़ में मारी गई है, उसकी पहचान पोज्जे के तौर पर हुई है. वह सीएनएम प्रभारी थी. नक्सली पोज्जे पर एक लाख रुपये का इनाम था.
बस्तर में नक्सलियों की सप्लाई चेन कमजोर, आंध्र-तेलंगाना और ओडिशा के भरोसे
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की
नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है. उन्होंने एनकाउंटर के बारे में बताया कि सुबह डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान अरनपुर के गोंडेरास में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. सुरक्षा बलों के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. एनकाउंटर खत्म होने के बाद जब जवानों ने सर्चिंग की तो दो महिला नक्सलियों के शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए.