ETV Bharat / state

बुकिंग के बावजूद सीट की किल्लत, रातभर परेशान यात्री

दंतेवाड़ा कांकेर ट्रैवल्स बस परिवहन सेवा (Dantewada Kanker Travels Bus Transport Service) से यात्री परेशान (Passenger upset) हैं. बताया जा रहा है कि यहां पैसे खर्च करने का बाद भी यात्रियों को उचित सुविधाएं नहीं मुहैया हो पा रही है.

Women were getting upset in the bus
बस में महिलाएं होती रही परेशान
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 12:43 PM IST

दंतेवाड़ाः कांकेर ट्रैवल्स बस परिवहन (Dantewada Kanker Travels Bus Transport Service) से परेशान यात्रियों (Passenger upset) को पैसे खर्च करने के बावजूद सुविधायें नहीं मिल रही है. इतना ही नहीं यहां परिवहन के नियमों (Rules of transport) का भी पालन नहीं हो रहा है. रायपुर से दंतेवाड़ा आने वाली महिला यात्रियों को सफर में परिवहन नियमों के अनुसार कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है. यहां तक की पैसे खर्च करने के बाद उन्हें सीट के लिए भी रात भर जद्दोजहद करना पड़ रहा है.

रात भर परेशान रही महिलाएं

घंटों होता रहा हंगामा

महिलाओं को बुकिंग कराने के बाद भी बैठने के लिए सीट नहीं मिल रही है. महिलाओं ने जब अपनी परेशानी बस कंडक्टर को बताई, तो कंडक्टर ने हल निकालने के बजाय उन्हें पीछे की सीट पर बैठने की हिदायत दे डाली, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया और मजबूरन बस को एक घंटे के लिए हंगामें के दौरान रोकना पड़ा.

PM आवास योजना के हितग्राही ने क्यों की आत्महत्या, 1 करोड़ के मुआवजे पर अड़े परिजन

बुकिंग के बाद भी नहीं मिली सुविधा

इधर, पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कांकेर ट्रैवल्स (Kanker Travels) में हमने बुकिंग कराई थी, लेकिन जब हमने बस में आकर देखा तो पहले से ही दो दंपत्ति जो नशे में धुत थे, हमारी सीट पर बैठे हुए थे. जिसकी शिकायत हमने बस संचालक काउंटर पर की. लेकिन उन्होंने दंपत्ति को हटाने के बजाय हमें बस के पीछे के सीट पर बैठने को कह दिया. रात भर हम महिलाएं परेशान रहे. हालांकि बस में हमें खर्च करने के बाद भी उचित सुविधा नहीं मिली.

सुविधाओं की किल्लत

साथ ही पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बस में अपने परिवार के साथ एक विश्वास के साथ यात्री सफर करते हैं कि उन्हें पूरी सुविधा दी जाएगी. उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा, हालांकि यहां स्थिति विपरित है.

आरटीओ कार्यालय व महिला बाल विकास सिटी सेंटर से की गई शिकायत

बताया जा रहा है कि सुबह जब बस रायपुर से दंतेवाड़ा पहुंची तो महिलाओं के परिजनों ने बस को 1 घंटे तक दंतेवाड़ा में रुकवाया और आरटीओ कार्यालय व महिला बाल विकास सिटी सेंटर (RTO Office and Women Child Development City Center) में इसकी शिकायत (Complaint) की. जिसके बाद बस को छोड़ा गया. बता दें कि आए दिन ऐसे बहुत से मामले सामने आते रहते हैं जिसे बस संचालकों द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता है.

दंतेवाड़ाः कांकेर ट्रैवल्स बस परिवहन (Dantewada Kanker Travels Bus Transport Service) से परेशान यात्रियों (Passenger upset) को पैसे खर्च करने के बावजूद सुविधायें नहीं मिल रही है. इतना ही नहीं यहां परिवहन के नियमों (Rules of transport) का भी पालन नहीं हो रहा है. रायपुर से दंतेवाड़ा आने वाली महिला यात्रियों को सफर में परिवहन नियमों के अनुसार कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है. यहां तक की पैसे खर्च करने के बाद उन्हें सीट के लिए भी रात भर जद्दोजहद करना पड़ रहा है.

रात भर परेशान रही महिलाएं

घंटों होता रहा हंगामा

महिलाओं को बुकिंग कराने के बाद भी बैठने के लिए सीट नहीं मिल रही है. महिलाओं ने जब अपनी परेशानी बस कंडक्टर को बताई, तो कंडक्टर ने हल निकालने के बजाय उन्हें पीछे की सीट पर बैठने की हिदायत दे डाली, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया और मजबूरन बस को एक घंटे के लिए हंगामें के दौरान रोकना पड़ा.

PM आवास योजना के हितग्राही ने क्यों की आत्महत्या, 1 करोड़ के मुआवजे पर अड़े परिजन

बुकिंग के बाद भी नहीं मिली सुविधा

इधर, पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कांकेर ट्रैवल्स (Kanker Travels) में हमने बुकिंग कराई थी, लेकिन जब हमने बस में आकर देखा तो पहले से ही दो दंपत्ति जो नशे में धुत थे, हमारी सीट पर बैठे हुए थे. जिसकी शिकायत हमने बस संचालक काउंटर पर की. लेकिन उन्होंने दंपत्ति को हटाने के बजाय हमें बस के पीछे के सीट पर बैठने को कह दिया. रात भर हम महिलाएं परेशान रहे. हालांकि बस में हमें खर्च करने के बाद भी उचित सुविधा नहीं मिली.

सुविधाओं की किल्लत

साथ ही पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बस में अपने परिवार के साथ एक विश्वास के साथ यात्री सफर करते हैं कि उन्हें पूरी सुविधा दी जाएगी. उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा, हालांकि यहां स्थिति विपरित है.

आरटीओ कार्यालय व महिला बाल विकास सिटी सेंटर से की गई शिकायत

बताया जा रहा है कि सुबह जब बस रायपुर से दंतेवाड़ा पहुंची तो महिलाओं के परिजनों ने बस को 1 घंटे तक दंतेवाड़ा में रुकवाया और आरटीओ कार्यालय व महिला बाल विकास सिटी सेंटर (RTO Office and Women Child Development City Center) में इसकी शिकायत (Complaint) की. जिसके बाद बस को छोड़ा गया. बता दें कि आए दिन ऐसे बहुत से मामले सामने आते रहते हैं जिसे बस संचालकों द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.