दंतेवाड़ा : रेलवे क्रांसिंग के पास एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की शिनाख्त 34 वर्षीय सुप्रिया मंडावी के तौर पर हुई है.पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची.इसके बाद शव का पंचनामा किया गया. थाना प्रभारी अमित पाटले और उनकी टीम ने आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की.जिसमें महिला के नाम समेत उसके किरंदुल में रहने की जानकारी पता चली.
आत्महत्या का कारण अज्ञात : मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि "महिला ने आत्महत्या क्यों की, इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. मृतिका के पति सूरज नाग से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन नशे की हालत में होने के कारण बात नहीं हो पाई. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा कि, महिला ने यह कदम क्यों उठाया." वहीं सुप्रिया के परिजनों ने बताया कि" महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी."
ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी की चरित्र शंका में की हत्या
महिला थी मानसिक रूप से बीमार : बीते एक सप्ताह से इस महिला का जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में इलाज चल रहा था.आज सुबह ही महिला को उसका पति, जिला अस्पताल लेकर गया था. वहीं चश्मदीदों ने बताया कि '' महिला रेलवे क्रॉसिंग के पास आकर उसे पार कर रही थी.इस दौरान कई लोगों ने महिला को रोकने की कोशिश की.लेकिन महिला ने किसी की नहीं मानी.शायद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. महिला ट्रैक पार कर चुकी थी.इसी बीच ट्रेन आ गई. ट्रेन पास करने के दौरान उसने खुदकुशी कर ली.