दंतेवाड़ा: जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. नक्सलियों ने आईईडी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाई थी. बताया जा रहा है कि ग्रामीण हिडमा मंडावी तेलम गांव के रहने वाले थे. वह जंगल की ओर जा रहे थे. इस दौरान आईईडी की चपेट में आ गए. आस पास के ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.
इससे पहले भी जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का आईईडी बरामद किया गया था. जिसे बाद में निष्क्रिय किया गया. एसपी का कहना है कि पुलिस को लोन वर्राटू अभियान से सफलता मिल रही है. जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसलिए वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसका खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है. इस नक्सली साजिश में आज एक ग्रामीण मारा गया.
नारायणपुर में नक्सलियों ने की पंचायत सचिव की हत्या
नक्सलियों का कायराना करतूत
नारायणपुर अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. जहां नक्सलियों ने ग्राम पंचायत पोचावाडा के सचिव हरक चौधरी की निर्मम हत्या कर दी है. घटना की पुष्टि अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने की है.