दंतेवाड़ा: नक्सलगढ़ में विकास की बयार बह रही है. जिसकी बदौलत बस्तर की तस्वीर बदल रही है. दंतेवाड़ा में इंद्रावती नदी पर पाहुरनार इलाके में पुल का निर्माण कराया गया है. यह पुल बनकर तैयार है. बस अंतिम चरण में कार्य चल रहा है जिसके बाद इस पुल को पूरी तरह खोल दिया जाएगा. पुल निर्माण के दौरान यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है. इस पुल का जायजा लेने बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी और दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव पहुंचे. इस पुल पर अभी ग्रामीण आवाजाही कर रहे हैं. गांव वालों को सुविधा होता देख बस्तर आईजी और दंतेवाड़ा एसपी ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने इस दौरान गांव वालों से बात की और उनकी परेशानी को जानने की कोशिश की.
नक्सलियों के गढ़ में SP ने डॉक्टर बनकर किया इलाज, दवाईयां भी बांटीं
पुल बनने से 15 से ज्यादा गांव वालों को मिली राहत
इस इलाके में पुल बनने से 15 से ज्यादा गांव वालों को राहत मिली है. गांव वाले अब खुश हैं. नहीं तो पहले उन्हें नाव से नदी पार करनी पड़ती थी. इंद्रावती नदी पार के पाहुरनार, छोटे करका, बड़े कारका, तुमरीगुंडा, हांदावाड़ा, चेरपाल सहित 15 से ज्यादा गांव के ग्रामीण पुल बनने से काफी खुश हैं. वहीं अपनी रोज की जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रामीण पैदल ही पुल से आना-जाना बड़ी आसानी से कर रहे हैं. अभी पुल पर निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए यहां अभी गाड़ियों की आवाजाही नहीं हो रही है. जब पूरी तरह पुल बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां से गाड़ियों और वाहनों की आवाजही होगी. जिससे गांव वालों का संपर्क शहर से आसानी से जुड़ जाएगा.
गांव वालों से आईजी और एसपी ने बात की तो गांव वालों ने इस पुल को लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि पुल नहीं होने से बारिश के दिनों में उन्हें कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन जब से पुल बन गया है तो उन्हें आवाजाही में आसानी हो रही