दंतेवाड़ा : दूरस्थ इलाके के ग्रामीणों को सभी सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिए लोक सेवा केंद्र खोले गए हैं. लोक सेवा केंद्र चारों ब्लॉक में खोले गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को इससे फायदा मिल रहा है. लोक सेवा केंद्र के जरिए गर्भवती और बुजुर्ग महिलाएं गांव में ही डिजिटल पेमेंट की सुविधा का लाभ ले रही हैं. पहले उन्हें इसके लिए जिला मुख्यालय तक आना होता था.
बालोद गांव के लोक सेवा केंद्र में कार्यरत भुनेश्वर ने बताया कि ग्रामीणों को इससे काफी सुविधाएं मिल रही हैं. लोक सेवा केंद्र में आधार कार्ड, पैन कार्ड के माध्यम से खाता खोलते हैं. वृद्धा पेंशन, गर्भवती महिलाओं के खाते में जो पैसा आता है, उनका भुगतान किया जाता है. जो महिलाएं सेंटर तक नहीं पहुंच पाती हैं, उन्हें घर पहुंच डिजिटल पेमेंट की सुविधा मुहैया कराई जाती है.
पढ़ें- मलेरिया मुक्त बस्तर बनाने नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचे सीएमएचओ
गांव में ही मिल जाती है पेंशन
ग्रामीण बायतू बाई ने बताया कि गांव में लोक सेवा केंद्र खुलने से लोगों को अब शहर नहीं जाना पड़ता. गांव में ही वृद्धा पेंशन मिल जाती है. हर महीने 300 रुपये वृद्धा पेंशन मिलती है. इन रुपयों को एक-दो महीने में निकालते हैं. खेती-बाड़ी से भी आजीविका अच्छी-खासी चल रही है. लोक सेवा केंद्र खुल जाने से ग्रामीणों की समस्या दूर हो गई है.