ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: प्रेशर बम की चपेट में आने से 2 जवान घायल, नक्सल कैंप से 3 IED बरामद - नक्सल सामग्री बरामद

दंतेवाड़ा DRG जवानों ने सोमवार को नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर आईईडी सहित नक्सल सामग्री बरामद किया है. वहीं प्रेशर बम की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए हैं. DRG के जवानों ने नक्सलियों के कैंप से 5-5 किलो के 3 आईईडी को बरामद किया है.

2-police-personnel-injured-after-being-hit-by-pressure-bomb
बम की चपेट में आने से 2 जवान घायल
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:55 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च किया है. जवानों ने सोमवार को नक्सली कैंप को ध्वस्त कर आईईडी सहित नक्सल सामग्री बरामद किया है. नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर सुरक्षाबल के 2 जवान घायल हो गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

बम की चपेट में आने से 2 जवान घायल

नक्सलियों का शहरी नेटवर्क: फरार आरोपी वरुण जैन गिरफ्तार, राजनांदगांव पुलिस ने कांकेर पुलिस को सौंपा

दरअसल, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना जिला पुलिस को मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद DRG के जवानों को धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मारजुम और किलेपाल के जंगलों में रवाना किया गया. जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए घने जंगलों के बीच बने नक्सली कैंप पर डीआरजी के जवानों ने धावा बोल दिया.

EXCLUSIVE: ETV भारत पर वो जवान, जिन्होंने 30 लाख के इनामी नक्सली को धर दबोचा

5-5 किलो के 3 आईईडी बरामद

इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले. जवानों ने ध्वस्त कैंप से 5-5 किलो के 3 आईईडी, 3 नग देशी पिट्ठू, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित कुछ बैनर पोस्टर बरामद किया.

VIDEO: नक्सलियों ने जारी किया ट्रेनिंग का वीडियो, पहली बार नाम लिखा और चेहरा दिखाया

दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की घटना की पुष्टि

घटनास्थल से लौटने के दौरान किलेपाल के पास डीआरजी के दो जवान प्रेशर बम की चपेट में आकर घायल हो गए. घायल जवान टीआई बदरू पोटाम और आरक्षक सुरेश नाग को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. इस मामले की दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने बताया कि DRG के जवानों ने नक्सलियों के कैंप से 5-5 किलो के 3 आईईडी, 3 नग देशी पिठठू, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित कुछ बैनर पोस्टर बरामद किया.

दंतेवाड़ा: जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च किया है. जवानों ने सोमवार को नक्सली कैंप को ध्वस्त कर आईईडी सहित नक्सल सामग्री बरामद किया है. नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर सुरक्षाबल के 2 जवान घायल हो गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

बम की चपेट में आने से 2 जवान घायल

नक्सलियों का शहरी नेटवर्क: फरार आरोपी वरुण जैन गिरफ्तार, राजनांदगांव पुलिस ने कांकेर पुलिस को सौंपा

दरअसल, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना जिला पुलिस को मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद DRG के जवानों को धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मारजुम और किलेपाल के जंगलों में रवाना किया गया. जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए घने जंगलों के बीच बने नक्सली कैंप पर डीआरजी के जवानों ने धावा बोल दिया.

EXCLUSIVE: ETV भारत पर वो जवान, जिन्होंने 30 लाख के इनामी नक्सली को धर दबोचा

5-5 किलो के 3 आईईडी बरामद

इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले. जवानों ने ध्वस्त कैंप से 5-5 किलो के 3 आईईडी, 3 नग देशी पिट्ठू, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित कुछ बैनर पोस्टर बरामद किया.

VIDEO: नक्सलियों ने जारी किया ट्रेनिंग का वीडियो, पहली बार नाम लिखा और चेहरा दिखाया

दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की घटना की पुष्टि

घटनास्थल से लौटने के दौरान किलेपाल के पास डीआरजी के दो जवान प्रेशर बम की चपेट में आकर घायल हो गए. घायल जवान टीआई बदरू पोटाम और आरक्षक सुरेश नाग को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. इस मामले की दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने बताया कि DRG के जवानों ने नक्सलियों के कैंप से 5-5 किलो के 3 आईईडी, 3 नग देशी पिठठू, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित कुछ बैनर पोस्टर बरामद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.