सुकमा: सीआरपीएफ जवानों ने सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बलों ने उन्हें घेरा बंदी कर पकड़ा है. बता दें गर्मी के दिनों में नक्सली काफी एक्टिव होते हैं. नक्सली लगातार कोर इलाकों में घटनाओं को अंजाम देते हैं. सीआरपीएफ जवानों ने सर्चिंग के दौरान 2 लोगों को संदिग्ध हालातों में देखा. पूछताछ में नक्सली संगठन के साथ काम करने की बात सामने आई है.
दंतेवाड़ा में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान
सुकमा में सुरक्षा बल लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत 201 कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ 223 पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. नरसापुरम के जंगलों में मलेबागु नाले के पास उन्होंने नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा है.
बीजापुर के वीर से जानिए कैसे नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में फंसाया ?
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस की पूछताछ में नक्सलियों ने अपना नाम प्यारी लाल कश्यप और मुचाकी माना बताया है. जिसकी शिनाख्त की गई तो दोनों ही नक्सली संगठन में लंबे समय से कार्यरत थे. रोड काटना, बैनर पोस्टर लगाना, आईडी बम प्लांट करने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं.
बेजुबानों और दीवारों पर गोलियों के 'दाग', ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत
न्यायिक रिमांड पर भेजे गए नक्सली
जनताना सरकार अध्यक्ष प्यारेलाल कश्यप उर्फ प्यारी लाल और जनमिलिशिया सदस्य मुचाकी कश्यप दोनों पर हत्या, लूटपाट और नक्सली घटनाओं में शामिल रहने का अपराध दर्ज है. इस आधार पर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.