दंतेवाड़ा : नक्सल विरोध अभियान के तहत दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. दंतेवाड़ा जिले का डीआरजी बल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.जिसमें कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत मार्जूम और कलेपाल गांव में दल रवाना हुई.इन गांवों के जंगलों में जब टीम पहुंची तो एक महिला और पुरुष जंगल की तरफ भागने लगे.जिसके बाद टीम ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ा.
कौन है पकड़े गए संदिग्ध : पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम बुधरी मण्डावी पिता सिंगडू उर्फ भीमा मण्डावी बताया. वहीं पुरुष ने खुद को तुला वेट्टी पिता बामन वेट्टी उम्र लगभग 22 वर्ष बताया.ये दोनों प्रतिबंधित नक्सली संगठन मार्जूम पंचायत केएएमएस और मुदेनार डीएकेएमएस के लिए काम कर रहे थे. दोनों के विरुद्ध कटेकल्याण थाने में कई मामले में दर्ज है.जिसमें महिला नक्सली बुधरी मंडावी पर एक लाख का इनाम भी घोषित था.लिहाजा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार के न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.
ये भी पढ़ें- लोन वर्राटू के तहत छह नक्सलियों ने छोड़े हथियार
ड्रोन से नक्सलियों पर अटैक : आपको बता दें कि बीजापुर में कुछ दिन पहले नक्सलियों पर ड्रोन हमले की बात सामने आई थी. सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर नक्सलियों के बाद ग्रामीणों ने भी हवाई हमले का आरोप लगाया है. साक्ष्य के तौर पर ग्रामीणों ने बमों के अवशेष को दिखाते हुए विरोध जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि ड्रोन से हमले के बाद हेलीकॉप्टर से भी फायरिंग हुई. ग्रामीण खुद को बचाने अपने-अपने घरों की तरफ भागने लगे. इस दौरान कई ग्रामीण घायल हुए हैं. जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. ग्रामीणों के मुताबिक उनका जीवनयापन खेती और वनोपज पर निर्भर है. इसके लिए उन्हें जंगल में जाना पड़ता है,लेकिन अब इस तरह के हमलों से उन्हें जान का खतरा है.