दंतेवाड़ा: गीदम बस स्टैंड में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो साल पहले शहीद हुए जवानों को श्रदांजलि दी गई. यहां देशभक्ति गीतों का भी आयोजन किया गया. दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल, सीआरपीएफ के अधिकारी राजीव तिवारी, राजीव यादव, बृजेश कुमार पांडे, दंतेवाड़ा एसडीओपी चन्द्रकान्त गवर्णा, गीदम थाना प्रभारी गोविंद यादव और स्टाफ, सीआरपीएफ जवान शामिल हुए. इन्होंने
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया. इस मौके पर आम लोगों ने भी शहीदों को याद करते हुए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने भी अपने-अपने कैंप में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया. इस मौके पर कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट ने सभी जवानों के साथ 2 मिनट का मौन धारण कर कैंडल मार्च निकाला.
दो साल पहले हुआ था पुलवामा हमला
14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से CRPF काफिले की बस को टक्कर मार दी थी. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे. इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.