दंतेवाड़ा : एसपी ने जिले के यातायात पुलिस जवानों को ड्यूटी के दौरान गर्मी से राहत देने के लिए वर्दी, जूता और वाटर बाॅटल का वितरण किया . यातायात पुलिस हर मौसम में ड्यूटी करते हैं. सर्दी, बारिश और गर्मी में भी यातायात पुलिस के जवान लगातार अपने पॉइंट्स पर डटे रहते हैं. इसी के साथ रैलियों, मेला आयोजन,धरना प्रदर्शन और हादसों के समय भी यातायात पुलिस के जवान मुस्तैदी दिखाते हैं. लिहाजा पुलिस कप्तान ने यातायात पुलिसकर्मियों की सुध ली और इन्हें जरुरी सामानों का वितरण किया.
गर्मी से बचने के लिए दिए गए वाटर बॉटल : गर्मी के मौसम में लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के कारण नगर के आम चौक-चौराहों पर ड्यूटी करने वाले यातायात के कर्मचारियों को गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जवानों को कॉटन वर्दी, जूता और ठंडा पानी पीने हेतु वाटर बाॅटल दिया गया.
ये भी पढ़ें- मंत्री कवासी लखमा का अलग अंदाज बच्चों के संग बने बच्चे
पुलिस जवानों का बढ़ाया मनोबल : एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ''यातायात विभाग पुलिस प्रशासन में अहम भूमिका निभाता है यातायात विभाग के जवान सर्दी गर्मी बरसात में भी जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इन सुरक्षाकर्मियों को आने वाले गर्मी के मद्देनजर कुछ जरुरी सामानों का वितरण किया है. जिससे इनका मनोबल बढ़े.और ये जवान मुस्तैदी से कार्य कर सकें. हम जनता से भी अपील करते हैं कि वह यातायात नियमों का पालन करें और यातायात विभाग का सहयोग करें ताकि वह अपनी और अपने परिवार की रक्षा कर सके.''