दंतेवाड़ा: लोन वर्राटु अभियान (lone varratu campaign) से प्रभावित होकर दो इनामी नक्सली सहित पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान (lone varratu campaign) और लोन वर्राटू अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. जिसके तहत सोमवार को नक्सलवाद की खोखली विचारधारा को छोड़कर दो इनामी समेत 5 नक्सलियों ने DIG सीआरपीएफ 231 बटालियन और एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष समर्पण किया.
दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, लोन वर्राटु अभियान से थे प्रभावित
समाज की मुख्यधारा से भटके नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. गांव- गांव और कैंपों में लोन वर्राटु अभियान (lone varratu campaign) के बारे में बैनर पोस्टर चस्पाकर मुख्यधारा से जुड़ने के लिए जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए जनप्रतिनिधि, सरपंच सचिव के माध्यम से गांव-गांव में मुख्यधारा से भटके लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कोशिशें की जा रही है. जिसका नतीजा है कि आज बड़ी संख्या में मुख्यधारा से भटके लोग इन के माध्यम से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे हैं. यह पुलिस प्रशासन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
पुलिस के मुताबिक समर्पित नक्सली पोज्जा सोढ़ी (Naxalite Pozza Sodhi), DKMS अध्यक्ष और मासा मिलिशिया कमांडर (mass militia commander) पर एक लाख का इनाम घोषित था. समर्पित नक्सलियों पर जिलेटिन लूटने, अगजनी करने, रोड खोदने, आईईडी लगाने, बैनर पोस्टर लगाने, लूटपाट करने जैसे कई मामले दर्ज थे. लोन वर्राटु अभियान (lone varratu campaign) के तहत अब तक 115 इनामी समेत कुल 426 नक्सली समर्पण कर चुके हैं और सभी समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए तैयार हैं.