ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : कर्मा की बेटी का धमकीभरा ऑडियो वायरल ! - tulki karma

दिवंगत महेंद्र कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा पर एक युवक को धमकाने का आरोप लगा है. साथ ही एक धमकीभरा ऑडियो भी वायरल हो रहा है.

पवन कर्मा
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 10:22 PM IST

दंतेवाड़ा : कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा पर धमकाने का आरोप लगा है. मामले में एक धमकीभरा ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में वे आलनार के रहने वाले पवन कर्मा को जेल भेजने की धमकी दे रही हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पवन कर्मा भाजपा कार्यालय पहुंचे और पूर्व मंत्री केदार कश्यप और मंहेश गागड़ा को पूरे मामले की जानकारी दी. पवन ने ये भी कहा कि, 'उसे अभी भी धमकी दी जा रही है'. साथ ही उसने अपनी जान को खतरा भी बताया है'.

कर्मा की बेटी का धमकीभरा ऑडियो वायरल !

ऑडियो में एक युवती धमकी देते हुए पवन कर्मा को कह रही है कि 'बहुत हिम्मत हो गई है जब चाहूंगी तब जेल भेज दूंगी. एसपी कमलोचन साहब ने साफ नाम लिया था तुम्हारा, नक्सलियों की मीटिंग में जाते हो. उनके लिए काम करते हो. हम तो अपना समझ कर छोड़ते रहे. अब तुम देख लेना'. वहीं जवाब में पवन ने कहा कि, ' बुआ कैंसिल करवा दूंगा'. इतना ही नहीं ऑडियो में एक और नाम का जिक्र किया गया है जिसका नाम सुखराम है. आरोप है कि धमकी देने वाली युवती महेंद्र कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा है.

चुप है इस मामले पर कांग्रेसी

तुलिका कर्मा की मां देवती कर्मा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी हैं, लिहाजा उपचुनाव के दौरान आए इस ऑडियो को साजिश भी बताया जा रहा है. कांग्रेस के पदाधिकारी इस मामले पर चुप हैं. कोई भी कुछ नहीं कहना चाहता है.

नोट - ईटीवी भारत ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

दंतेवाड़ा : कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा पर धमकाने का आरोप लगा है. मामले में एक धमकीभरा ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में वे आलनार के रहने वाले पवन कर्मा को जेल भेजने की धमकी दे रही हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पवन कर्मा भाजपा कार्यालय पहुंचे और पूर्व मंत्री केदार कश्यप और मंहेश गागड़ा को पूरे मामले की जानकारी दी. पवन ने ये भी कहा कि, 'उसे अभी भी धमकी दी जा रही है'. साथ ही उसने अपनी जान को खतरा भी बताया है'.

कर्मा की बेटी का धमकीभरा ऑडियो वायरल !

ऑडियो में एक युवती धमकी देते हुए पवन कर्मा को कह रही है कि 'बहुत हिम्मत हो गई है जब चाहूंगी तब जेल भेज दूंगी. एसपी कमलोचन साहब ने साफ नाम लिया था तुम्हारा, नक्सलियों की मीटिंग में जाते हो. उनके लिए काम करते हो. हम तो अपना समझ कर छोड़ते रहे. अब तुम देख लेना'. वहीं जवाब में पवन ने कहा कि, ' बुआ कैंसिल करवा दूंगा'. इतना ही नहीं ऑडियो में एक और नाम का जिक्र किया गया है जिसका नाम सुखराम है. आरोप है कि धमकी देने वाली युवती महेंद्र कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा है.

चुप है इस मामले पर कांग्रेसी

तुलिका कर्मा की मां देवती कर्मा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी हैं, लिहाजा उपचुनाव के दौरान आए इस ऑडियो को साजिश भी बताया जा रहा है. कांग्रेस के पदाधिकारी इस मामले पर चुप हैं. कोई भी कुछ नहीं कहना चाहता है.

नोट - ईटीवी भारत ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

Intro:महिला कांग्रेस अध्यक्ष तूलिका की धमकी भरा ऑडियो पर भाजपा के नेता आए सामने
- पीड़ित ने कहा जान को है खतरा , भाजपा के लिए काम करना बना मुसीबत
- वायरल ऑडियो में कहा जब चाहूंगी भेज दूंगी जेल, मीटिंग जाते हो, एसपी साहब ने लिया था नाम
दंतेवाड़ा। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की बेटी तूलिका कर्मा का एक धमकी भरा ऑडियों वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वे आलनार के रहने वाले पवन कर्मा को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। इस आडियो के वायरल होने के बाद पवन कर्मा भाजपा कार्यालय पहुंचा। उसने पूर्व मंत्री केदार कश्यप और मंहेश गागड़ा से व्यथा बताई। पवन ने यह भी कहा कि उसे अभी भी धमकी दी जा रही है। मेरी जान को खतरा है।
Body:क्या है पूरा मामला
तूलिका कर्मा की माँ देवती कर्मा विधान सभा उप चुनाव में प्रत्याशी है। चुनाव के दौरान आए इस आडियो को साजिश भी कहा जा रहा है। लेकिन इस ऑडियो में वे साफ धमकी दे रही है। वे पवन कर्मा को धमकाते हुए कहा रही है कि बहुत हिम्मत हो गई है। जब चाहूंगी तब जेल भेज दूँगी। एसपी कमलोचन साहब ने साफ नाम लिया था तुम्हारा। नक्सलियों की मीटिंग में जाते हो। उनके लिए काम करते हो। हम तो अपना समझ कर छोड़ते रहे। अब तुम देख लेना। सामने वाला व्यक्ति यही कहता रहा बुआ कैंसिल करवा दूँगा। इतना ही नही ऑडियो में एक और नाम का जिक्र किया गया है उसका नाम सुखराम है।
.
चुप है इस मामले पर कांग्रेसी
कांग्रेस के पदाधिकारी इस मामले पर चुप है। कोई भी कुछ नही कहना चाहता है। इस तरह का ऑडियो वाइरल होना, विपक्ष की साजिश भी बताई जा रही है।Conclusion:पवन कर्मा की byt
केदार कश्यप की byt
महेश गागड़ा की byt
भाजपा जिला कार्यालय के शॉट्स
Last Updated : Sep 10, 2019, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.