ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटेकल्याण में खेल महोत्सव का आयोजन - जिला पंचायत सदस्य शंकर कुंजाम

नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटेकल्याण में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए.

Sports festival organized
खेल महोत्सव का आयोजन
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 3:45 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटेकल्याण में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, सीईओ अश्विनी देवांगन ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

खिलाड़ियों का बढ़ाया गया हौसला

जिला पंचायत सदस्य सुलोचना ने कहा कि ' ग्रामीण खिलाड़ियों की इतनी भीड़ को देखकर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं कटेकल्याण में हूं. नक्सल प्रभावित कटेकल्याण में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. पूरे कटेकल्याण में उत्सव का माहौल बना हुआ है. सभी अपने टीम के खिलाड़ियों को खेलता हुआ देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. होनहार और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेलते देखना मेरे लिए गौरव की बात है. ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए यह महोत्सव किसी सौगात से कम नही है'.

दंतेवाड़ा : खेल महोत्सव के समापन पर पुरस्कृत हुए विजेता खिलाड़ी

जिला पंचायत सीईओ अश्विनी ने कहा कि महोत्सव में पारंपरिक खेलों को विशेष रूप से बढ़ावा मिल रहा है. महोत्सव में खिलाड़ियों के साथ बड़े-बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में प्रतियोगिताएं देखने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता ही है. साथ में बुद्धि का विकास भी तेजी से होता है. सीईओ ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि बहुत कम समय में इस आयोजन को ग्रामीणों के बीच लोकप्रिय बनाया गया है.

खिलाड़ियों की मेहनत का फल
आयोजनकर्ता तुलिका कर्मा ने कहा कि ये सभी खिलाड़ियों की मेहनत का फल है. जिसकी वजह से इस महोत्सव की चर्चा जिले भर में हो रही है. खिलाड़ी मन लगाकर और खेल भावना के साथ अपना पूरा योगदान दे रहे हैं. ताकि आने वाले जिला स्तर की प्रतियोगिता में अपने गांव का नाम रोशन कर सकें. इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शंकर कुंजाम, जेपी मरकाम, सुखराम नाग, महावीर सिंह, लखमू समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.

रस्सा खींच में लगाया जोर
महोत्सव में महिलाओं के लिए रस्सा खींच का आयोजन किया है. जिसमें शासकीय कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच प्रतियोगिता कराई गई. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा और जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने भी हिस्सा लिया.

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटेकल्याण में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, सीईओ अश्विनी देवांगन ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

खिलाड़ियों का बढ़ाया गया हौसला

जिला पंचायत सदस्य सुलोचना ने कहा कि ' ग्रामीण खिलाड़ियों की इतनी भीड़ को देखकर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं कटेकल्याण में हूं. नक्सल प्रभावित कटेकल्याण में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. पूरे कटेकल्याण में उत्सव का माहौल बना हुआ है. सभी अपने टीम के खिलाड़ियों को खेलता हुआ देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. होनहार और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेलते देखना मेरे लिए गौरव की बात है. ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए यह महोत्सव किसी सौगात से कम नही है'.

दंतेवाड़ा : खेल महोत्सव के समापन पर पुरस्कृत हुए विजेता खिलाड़ी

जिला पंचायत सीईओ अश्विनी ने कहा कि महोत्सव में पारंपरिक खेलों को विशेष रूप से बढ़ावा मिल रहा है. महोत्सव में खिलाड़ियों के साथ बड़े-बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में प्रतियोगिताएं देखने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता ही है. साथ में बुद्धि का विकास भी तेजी से होता है. सीईओ ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि बहुत कम समय में इस आयोजन को ग्रामीणों के बीच लोकप्रिय बनाया गया है.

खिलाड़ियों की मेहनत का फल
आयोजनकर्ता तुलिका कर्मा ने कहा कि ये सभी खिलाड़ियों की मेहनत का फल है. जिसकी वजह से इस महोत्सव की चर्चा जिले भर में हो रही है. खिलाड़ी मन लगाकर और खेल भावना के साथ अपना पूरा योगदान दे रहे हैं. ताकि आने वाले जिला स्तर की प्रतियोगिता में अपने गांव का नाम रोशन कर सकें. इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शंकर कुंजाम, जेपी मरकाम, सुखराम नाग, महावीर सिंह, लखमू समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.

रस्सा खींच में लगाया जोर
महोत्सव में महिलाओं के लिए रस्सा खींच का आयोजन किया है. जिसमें शासकीय कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच प्रतियोगिता कराई गई. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा और जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने भी हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.