दंतेवाड़ा: कटेकल्याण चिकपाल में लोन वर्राटू अभियान के तहत 26 जनवरी को 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया और मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया. उन्हें पुनर्वास नीति के तहत पुलिस प्रशासन उनकी इच्छा अनुसार काम दिलाने में जुटा हुआ है. कार्यक्रम के बीच एसपी अभिषेक पल्लव के पास गांव के कुछ लोग अर्जी लेकर पहुंचे. कार्यक्रम में एक दिव्यांग भी पहुंचा और ट्राई साइकिल देने की मांग की. जिस पर अभिषेक पल्लव ने उसे जल्द से जल्द ट्राई साइकिल देने का आश्वासन दिया. जिससे दिव्यांग की खुशी का ठिकाना ना रहा.
पढ़ें: 35 लाख की ठगी का केस: हवाला कारोबारी गिरफ्तार
कार्यक्रम में बद्री बाई नामक गांव की महिला भी पहुंची और स्टेज पर चढ़कर एसपी अभिषेक पल्लव के सामने अपनी पीड़ा रखी.उसने बताया कि पिछले महीने 25 तारीख को उसके पति को नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित होना समझकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन वह निर्दोष है. महिला ने अपने पति को छुड़ाने की मांग एसपी से की. एसपी अभिषेक पल्लव ने महिला को जांच के बाद सरकार से बात कर छुड़ाने का आश्वासन दिया.
इनामी नक्सली के बेटे से पल्लव ने की बात
कार्यक्रम के दौरान एसपी अभिषेक पल्लव ने 8 लाख के इनामी नक्सली नड्डा के बेटे से बात की और अपने पिता को लोन वर्राटू अभियान के तहत घर वापसी की अपील करने को कहा.
एक पूर्व सरपंच जो नक्सली गतिविधियों में होने के कारण सजा काट चुका है. वह भी स्टेज पर पहुंचा और गांव वालों को अपनी व्यथा समझाते हुए बताया कि सरकार की तरफ से चलाए जा रहे विकास कार्यों में सरकार की मदद करें.