दंतेवाड़ा: कोरोना महामारी से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. प्रशासन लोगों को बार-बार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दे रहा है जिससे इस बिमारी को फैलने से रोक जा सके. लेकिन जब जिम्मेदार ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करें तो आम लोगों तक क्या संदेश पहुंचेगा.
हम बात कर रहे हैं बचेली तहसीलदार पीआर पात्रा और नगर पालिका सीएमओ पीआर नेताम की. दरअसल इस संकट की घड़ी में हर कोई अपने स्तर पर सरकार की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में बैलाडीला व्यापारी संघ ने भी मदद करने की मंशा से प्रशासन को 51 हजार रुपए दान किए. प्रशासन को चेक सौंपने से पहले संघ ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ी.
फोटो लेने की मची थी होड़
दरअसल व्यापारी संघ द्वारा चेक सौंपने के वक्त तस्वीरें लेने की होड़ ऐसी लगी कि करीब दर्जन भर से ज्यादा व्यापारी तहसीलदार से सटकर खड़े हो गए. इस वक्त तहसीलदार के साथ ही किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय, नगर पालिका सीएमओ पीआर नेताम भी मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी व्यापारियों को सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने से नहीं रोका.
एसडीएम ने कही ये बात
इस संबंध में एसडीएम बचेली प्रकाश भारद्वाज का कहना है कि इस समय किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जा सकता. इस मामले में तहसीलदार पात्र और सीएमओ नेताम को नोटिस जारी किया जाएगा. जिन कंधो पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने की जिम्मेदारी है यदि वही जबावदार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करें तो आम जनता तक आखिर क्या संदेश पहुंचेगा.