दंतेवाड़ा: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भांसी क्षेत्र के झिरका के पहाड़ी जंगल में नक्सली कैंप को डीआरजी के जवानों ने ध्वस्त किया है. दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. झिरका कमालूर के पहाड़ी में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सली अनिल, सुनीता, लक्ष्मी, मोती, सोनी, सुंदरी और संजू की उपस्थिति की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी. डीआरजी दंतेवाड़ा की पुलिस पार्टी को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था.
कांकेर में 7 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर
मुठभेड़ में कमजोर पड़े नक्सली
झिरका के जंगलों में पहाड़ी इलाकों में डीआरजी जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान झिरका की पहाड़ियों में पूर्व से घात लगाए नक्सलियों ने जान से मारने और हथियार लूटने की नियत से पुलिस पार्टी पर अंधाधुन फायर किया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलियां चलाई. पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देखते हुए नक्सली पीछे हट गए. जंगल और पहाड़ की आड़ लेकर नक्सली भाग गए. पुलिस और जवानों के बीच आधे घंटे तक मुठभेड़ चली है.
दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानों ने ग्रामीणों की मदद से नक्सली स्मारक किया ध्वस्त
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान नक्सल सामाग्री बरामद
घटनास्थल पर टेंट, पिट्ठू, दवाईयां, पानी बॉटल, टॉवल, साल, नक्सली साहित्य, बर्तन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. घटनास्थल पर जगह-जगह खून के धब्बे और शव को खींच कर ले जाने के निशान मिले हैं. पुलिस दावा कर रही है कि उक्त मुठभेड़ में कुछ और नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है.