ETV Bharat / state

IED defused in Dantewada :आईईडी को सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय, CRPF को मिली सफलता - IED defused in Dantewada

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ की टीम ने दस किलो को आईईडी को निष्क्रिय किया है. कोडासावली से कमारगुडा के रास्ते में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी को प्लांट करके रखा था.एरिया डोमिनेशन के वक्त टीम को रास्ते में आईईडी होने के संकेत मिले.जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय किया.

IED defused in Dantewada
आईईडी को सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 6:24 PM IST

दंतेवाड़ा : सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों को सर्चिंग के दौरन बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ कमांडेंट सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अरनपुर कोडासावली से कमारगुडा की ओर एरिया क्लीयरेंस के दौरान बम निरोधक दस्ता ने आईईडी को निष्क्रिय किया है. सीआरपीएफ वाहिनी के बम निरोधक दस्‍ता टीम को डीएसएमडी के माध्‍यम से आईईडी लगे होने का संकेत मिला.

बम को किया गया निष्क्रिय : इसके बाद सहायक कमाण्‍डेंट एके देशबन्‍धु ने ड्यूटी पार्टी को सतर्क किया. संदिग्‍ध इलाके की बारीकी से छानबीन करने पर जिंदा आईईडी टिफिन बम प्रेशर मेकानिज्‍म वजन लगभग 10 किलोग्राम को सफलतापूर्वक बरामद कर 231वीं वाहिनी के निगरानी में बम निरोधक दस्‍ता टीम ने बम को निष्क्रिय किया .

ये भी पढ़ें-दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

पहले भी बमों को किया गया है निष्क्रिय : इससे पूर्व में भी नक्सलियों ने इस वाहिनी के परिचालनिक क्षेत्र में कई आईईडी स्‍पाइक्‍स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का भरसक प्रयास किया गया है. लेकिन जवानों ने नक्सलियों मंसूबों को लगातार नाकाम किया है. 231 बटालियन अभी थाना अरनपुर दंतेवाड़ा जगरगुंडा में कुल 133 आईईडी को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है. पिछले साल भी सीआरपीएफ की इसी टीम ने कमलपोस्‍ट से कोण्‍डासांवली की ओर सर्च अभियान चलाकर आईईडी को निष्क्रिय किया था.

कमलपोस्ट कैंप के पास मिला था आईईडी : जब सीआरपीएफ की टीम कमलपोस्‍ट कैंप के पास पहुंची तो 600 मीटर दूरी पर सीआरपीएफ डाग के ने संदिग्‍ध गतिविधि होने का इशारा किया. जिसके बाद डाग हैण्‍डलर और बीडीडीएस ने आसपास के इलाके की सतर्कतापूर्वक छानबीन की. इसमें टीम को कुछ तार दिखाई दिए. इसके बाद सीआरपीएफ ने उस क्षेत्र को पूरी तरह बारीकी से जांच किया. जांच में सीआरपीएफ की टीम को 10 किलो का जिंदा आईईडी बम मिला. जिसे कमाण्‍ड वायर मैकेनिजम कन्‍टेनर के साथ बरामद किया गया.इस बम की बरामदगी के बाद बीडीएस की टीम ने इसे निष्क्रिय कर दिया.

दंतेवाड़ा : सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों को सर्चिंग के दौरन बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ कमांडेंट सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अरनपुर कोडासावली से कमारगुडा की ओर एरिया क्लीयरेंस के दौरान बम निरोधक दस्ता ने आईईडी को निष्क्रिय किया है. सीआरपीएफ वाहिनी के बम निरोधक दस्‍ता टीम को डीएसएमडी के माध्‍यम से आईईडी लगे होने का संकेत मिला.

बम को किया गया निष्क्रिय : इसके बाद सहायक कमाण्‍डेंट एके देशबन्‍धु ने ड्यूटी पार्टी को सतर्क किया. संदिग्‍ध इलाके की बारीकी से छानबीन करने पर जिंदा आईईडी टिफिन बम प्रेशर मेकानिज्‍म वजन लगभग 10 किलोग्राम को सफलतापूर्वक बरामद कर 231वीं वाहिनी के निगरानी में बम निरोधक दस्‍ता टीम ने बम को निष्क्रिय किया .

ये भी पढ़ें-दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

पहले भी बमों को किया गया है निष्क्रिय : इससे पूर्व में भी नक्सलियों ने इस वाहिनी के परिचालनिक क्षेत्र में कई आईईडी स्‍पाइक्‍स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का भरसक प्रयास किया गया है. लेकिन जवानों ने नक्सलियों मंसूबों को लगातार नाकाम किया है. 231 बटालियन अभी थाना अरनपुर दंतेवाड़ा जगरगुंडा में कुल 133 आईईडी को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है. पिछले साल भी सीआरपीएफ की इसी टीम ने कमलपोस्‍ट से कोण्‍डासांवली की ओर सर्च अभियान चलाकर आईईडी को निष्क्रिय किया था.

कमलपोस्ट कैंप के पास मिला था आईईडी : जब सीआरपीएफ की टीम कमलपोस्‍ट कैंप के पास पहुंची तो 600 मीटर दूरी पर सीआरपीएफ डाग के ने संदिग्‍ध गतिविधि होने का इशारा किया. जिसके बाद डाग हैण्‍डलर और बीडीडीएस ने आसपास के इलाके की सतर्कतापूर्वक छानबीन की. इसमें टीम को कुछ तार दिखाई दिए. इसके बाद सीआरपीएफ ने उस क्षेत्र को पूरी तरह बारीकी से जांच किया. जांच में सीआरपीएफ की टीम को 10 किलो का जिंदा आईईडी बम मिला. जिसे कमाण्‍ड वायर मैकेनिजम कन्‍टेनर के साथ बरामद किया गया.इस बम की बरामदगी के बाद बीडीएस की टीम ने इसे निष्क्रिय कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.