दंतेवाड़ा : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को सुरक्षा बल के जवानों को एक और सफलता मिली है. सुरक्षाबल के जवानों ने 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, बुधवार की सुबह कटेकल्याण थाने से CRPF, DRG और जिला बल की संयुक्त टीम को तेलम, टेटाम और चिकपाल के जंगलों की ओर रवाना किया गया था. जंगल में सर्चिंग करते हुए जवानों को आते देख संदिग्ध युवक की ओर भागने लगा, जिसे जवानों ने घेराबंदी कर धर दबोचा.
पूछताछ करने पर युवक ने नक्सली होने का खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि उसका नाम हिड़मा पोडियामी है और वो जनमिलिशिया सदस्य कमांडर के रूप में काम करता है.
पढ़ें- दंतेवाड़ा: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 1 इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार
गिरफ्तार हुए नक्सली हिड़मा पर IED ब्लास्ट करने, ग्रामीणों को मीटिंग बुलाने, नक्सलियों के लिए राशन व्यवस्था करने का आरोप है.