हाल ही में शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ डाइट परिसर के प्राचार्य को इस पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन सरकार ने शुक्रवार देर शाम तबादले का दौर जारी रखते हुए गीदम विकासखंड के भोगाम हाई स्कूल में पदस्थ व्याख्याता राजेश कर्मा का तबादला कर दिया.
राजेश कर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी का भार सौंपा गया है. बता दें कि 26 फरवरी को प्रदेश सरकार ने पहला तबादला जिले के शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा के रूप में किया था. इसके बाद डाइट परिसर के प्राचार्य जय कुमार प्रसाद को प्रभार दिया गया था. प्रभार को कुछ ही दिन हुए थे कि प्रदेश सरकार ने कल देर शाम एक बार फिर शिक्षा विभाग में तबादला कर सबको चौंका दिया है.