ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में स्थानीय भर्ती को लेकर एनएमडीसी में चक्काजाम - demand for local recruitment in dantewada

दंतेवाड़ा में स्थानीय भर्ती को लेकर एनएमडीसी में प्रदर्शन किया गया. 6 घंटे तक एनएमडीसी के कार्यालय के साथ प्लांट का कार्य भी पूरी तरह बंद रहा.

Demonstration at NMDC
एनएमडीसी में प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 8:39 PM IST

दंतेवाड़ा: स्थानीय भर्ती को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका ने युवाओं के साथ एनएमडीसी में चक्काजाम किया. लगभग 6 घंटे के चक्काजाम में एनएमडीसी के कार्यालय के साथ प्लांट का कार्य भी पूरी तरह बंद रहा. वहीं भारी बारिश के बीच भी एनएमडीसी के खिलाफ युवा नारेबाजी किया.

यह भी पढ़ें: सुनो रायपुर अभियान से जुड़े अभिनेता सोनू सूद, साइबर जागरूकता अभियान की तारीफ

एनएमडीसी प्रबंधन से की ये मांग: नारेबाजी के बीच जिपं अध्यक्ष ने एनएमडीसी प्रबंधन से मांग की है. वह लाल पानी प्रभावित इलाकों के हर पंचायत से पांच युवक और पांच युवतियों को लेबर सप्लाई में रखने को कहा. तुलिका ने कहा कि 'एनएमडीसी हमेशा से स्थानीय लोगों के साथ छलावा किया है. लेबर सप्लाई जिस पर सबसे पहला हक स्थानीय लोगों का है.'

युवा बेरोजगारों की मांगें हो पूरी: वहीं एनएमडीसी स्थनीय आदिवासी युवाओं को कोरोना काल में अपोलो अस्पताल में नौकरी करवाया. लेकिन कोरोना कम होने के बाद उन युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया और उस पोस्ट पर बाहरी लोगों की पोस्टिंग कर दी गई. जिसके कारण युवा आदिवासी बेरोजगार को एनएमडीसी ने छला है. युवा बेरोजगारों की मांगें जल्द से जल्द नहीं मानी गई तो आने वाले समय में आंदोलन किया जाएगा.

दंतेवाड़ा: स्थानीय भर्ती को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका ने युवाओं के साथ एनएमडीसी में चक्काजाम किया. लगभग 6 घंटे के चक्काजाम में एनएमडीसी के कार्यालय के साथ प्लांट का कार्य भी पूरी तरह बंद रहा. वहीं भारी बारिश के बीच भी एनएमडीसी के खिलाफ युवा नारेबाजी किया.

यह भी पढ़ें: सुनो रायपुर अभियान से जुड़े अभिनेता सोनू सूद, साइबर जागरूकता अभियान की तारीफ

एनएमडीसी प्रबंधन से की ये मांग: नारेबाजी के बीच जिपं अध्यक्ष ने एनएमडीसी प्रबंधन से मांग की है. वह लाल पानी प्रभावित इलाकों के हर पंचायत से पांच युवक और पांच युवतियों को लेबर सप्लाई में रखने को कहा. तुलिका ने कहा कि 'एनएमडीसी हमेशा से स्थानीय लोगों के साथ छलावा किया है. लेबर सप्लाई जिस पर सबसे पहला हक स्थानीय लोगों का है.'

युवा बेरोजगारों की मांगें हो पूरी: वहीं एनएमडीसी स्थनीय आदिवासी युवाओं को कोरोना काल में अपोलो अस्पताल में नौकरी करवाया. लेकिन कोरोना कम होने के बाद उन युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया और उस पोस्ट पर बाहरी लोगों की पोस्टिंग कर दी गई. जिसके कारण युवा आदिवासी बेरोजगार को एनएमडीसी ने छला है. युवा बेरोजगारों की मांगें जल्द से जल्द नहीं मानी गई तो आने वाले समय में आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.