ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान, शिफ्ट किए गए कई पोलिंग बूथ - Preparations

दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के शहीद होने के बाद ये सीट खाली हुई थी. उपचुनाव में बीजेपी ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी तो कांग्रेस ने झीरम हमले में शहीद महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को मैदान में उतारा है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Sep 23, 2019, 7:09 AM IST

दंतेवाड़ा: विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. क्षेत्र के 1 लाख 87 हजार मतदाता 9 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 9 प्रत्याशियों में से किसी एक को जनता अपना प्रतिनिधि चुनेगी. यह सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से खासी अहम मानी जा रही है.

दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा

वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र को शिफ्ट करने के साथ ही 28 मतदान केंद्रों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है. पोलिंग बूथों पर सुरक्षाबलों की 60 कंपनियों के साथ ही, जिला बल की भी तैनाती रहेगी. जिला बल को भी आरओपी और सुरक्षा में लगाया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि मतदान के दिन सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन का भी इस्तेमाल कर आसमान से भी हालात पर नजर रखी जा रही है.

पढ़ें: बीजापुरः पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की छात्र की हत्या

नक्सलियों ने की थी भीमा मंडावी की हत्या
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 9 अप्रैल को विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई थी. नक्सली हमले में मंडावी के साथ 4 जवान और शहीद हुए थे. वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में डीडी न्यूज के वीडियो जर्नलिस्ट सहित एसआई शहीद हुए थे. इस वारदात को नक्सलियों ने नीलवाया में अंजाम दिया. पिछली वारदातों को देखते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

शांतिपूर्ण मतदान कराना बड़ी चुनौती
एस पी अभिषेक पल्लव ने साफ कहा है कि 'सुरक्षा प्राप्त किसी भी व्यक्ति बिना इजाजत के अंदर प्रचार के लिए अंदर नहीं जा सकता है. यदि किसी ने कोशिश भी की तो उसे रोक कर थाना में बैठाया जाएगा और बाद में सुरक्षा के साथ वापस कर दिया जाएगा. यदि सुरक्षा उस दौरान नहीं है तो उसे थाने में बैठना पड़ेगा. ऐसा हुआ भी है सुरक्षा को लेकर आयोग पर राजनीतिक दलों ने आरोप भी लगाए हैं. 23 सितंबर को शांतिपूर्ण मतदान कराना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती होगी.

पढ़ें: दंतेवाड़ा उपचुनावः मतदान कल, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण वोटिंग की उम्मीद

ऐसी है स्थिति-

  • कुल मतदाता-188624
  • पुरुष- 89748
  • महिला- 98876
  • संगवारी मतदान केंद्र-5
  • आदर्श मतदान केंद्र -5
  • मतदाताओं को नदी पार करने के लिए 12 नावों की व्यवस्था की गई है.
  • इन मतदान केंद्र को किया गया शिफ्ट

पढ़ें: आचार संहिता का बस्तर दशहरे पर दिखेगा असर, नहीं होंगे लोकोत्सव और प्रदर्शनी

निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र के 88 दंतेवाड़ा (अजजा) के अंतर्गत अंदरूनी इलाके के अतिसंवेदनशील 28 मतदान केंद्रों को दूसरे स्थान पर विस्थापित किया गया है.

  • मतदान केंद्र क्रमांक 1 हांदावाड़ा को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 2 हितावाड़ा को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 3 काउरगांव को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 4 चेरपाल को पूर्व माध्यमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 5 छोटेकरका को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 6 पाहुरनार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 5 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 173 नड़ेनार को डीएवी मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 174 मारजूम को डीएवी मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 175 चिकपाल को डीएवी मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 177 बड़ेगादम को प्राथमिक शाला गुड़से तातीपारा कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 179 गुड़से-2 को प्राथमिक शाला गुड़से तातीपारा कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 181 तेलम को आंगनबाड़ी केंद्र भवन पटेलपारा तुमकपाल में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 182 टेटम को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम तुमकपाल कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 183 नयानार को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम तुमकपाल कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 197 जिहाकोड़ता को प्राथमिक शाला डोंगापारा बड़ेगुडरा कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 252 हिरोली को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 253 पुरंगेल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 5 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 254 अलनार को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 255 गुमियापाल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 4 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 256 समलवार को शासकीय नवीन हाईस्कूल कलेपाल कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 263 किडरीरास को प्राथमिक शाला बड़ेबेड़मा कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 264 जबेली को पूर्व माध्यमिक शाला समेली में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 267 नीलवाया को प्राथमिक शाला माड़ेदा कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 268 बुरगुम को पूर्व माध्यमिक शाला समेली में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 269 पोटाली को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 271 ककाड़ी को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 272 मेड़पाल को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 273 मुलेर को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 4 में शिफ्ट किया.

दंतेवाड़ा: विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. क्षेत्र के 1 लाख 87 हजार मतदाता 9 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 9 प्रत्याशियों में से किसी एक को जनता अपना प्रतिनिधि चुनेगी. यह सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से खासी अहम मानी जा रही है.

दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा

वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र को शिफ्ट करने के साथ ही 28 मतदान केंद्रों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है. पोलिंग बूथों पर सुरक्षाबलों की 60 कंपनियों के साथ ही, जिला बल की भी तैनाती रहेगी. जिला बल को भी आरओपी और सुरक्षा में लगाया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि मतदान के दिन सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन का भी इस्तेमाल कर आसमान से भी हालात पर नजर रखी जा रही है.

पढ़ें: बीजापुरः पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की छात्र की हत्या

नक्सलियों ने की थी भीमा मंडावी की हत्या
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 9 अप्रैल को विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई थी. नक्सली हमले में मंडावी के साथ 4 जवान और शहीद हुए थे. वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में डीडी न्यूज के वीडियो जर्नलिस्ट सहित एसआई शहीद हुए थे. इस वारदात को नक्सलियों ने नीलवाया में अंजाम दिया. पिछली वारदातों को देखते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

शांतिपूर्ण मतदान कराना बड़ी चुनौती
एस पी अभिषेक पल्लव ने साफ कहा है कि 'सुरक्षा प्राप्त किसी भी व्यक्ति बिना इजाजत के अंदर प्रचार के लिए अंदर नहीं जा सकता है. यदि किसी ने कोशिश भी की तो उसे रोक कर थाना में बैठाया जाएगा और बाद में सुरक्षा के साथ वापस कर दिया जाएगा. यदि सुरक्षा उस दौरान नहीं है तो उसे थाने में बैठना पड़ेगा. ऐसा हुआ भी है सुरक्षा को लेकर आयोग पर राजनीतिक दलों ने आरोप भी लगाए हैं. 23 सितंबर को शांतिपूर्ण मतदान कराना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती होगी.

पढ़ें: दंतेवाड़ा उपचुनावः मतदान कल, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण वोटिंग की उम्मीद

ऐसी है स्थिति-

  • कुल मतदाता-188624
  • पुरुष- 89748
  • महिला- 98876
  • संगवारी मतदान केंद्र-5
  • आदर्श मतदान केंद्र -5
  • मतदाताओं को नदी पार करने के लिए 12 नावों की व्यवस्था की गई है.
  • इन मतदान केंद्र को किया गया शिफ्ट

पढ़ें: आचार संहिता का बस्तर दशहरे पर दिखेगा असर, नहीं होंगे लोकोत्सव और प्रदर्शनी

निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र के 88 दंतेवाड़ा (अजजा) के अंतर्गत अंदरूनी इलाके के अतिसंवेदनशील 28 मतदान केंद्रों को दूसरे स्थान पर विस्थापित किया गया है.

  • मतदान केंद्र क्रमांक 1 हांदावाड़ा को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 2 हितावाड़ा को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 3 काउरगांव को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 4 चेरपाल को पूर्व माध्यमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 5 छोटेकरका को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 6 पाहुरनार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 5 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 173 नड़ेनार को डीएवी मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 174 मारजूम को डीएवी मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 175 चिकपाल को डीएवी मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 177 बड़ेगादम को प्राथमिक शाला गुड़से तातीपारा कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 179 गुड़से-2 को प्राथमिक शाला गुड़से तातीपारा कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 181 तेलम को आंगनबाड़ी केंद्र भवन पटेलपारा तुमकपाल में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 182 टेटम को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम तुमकपाल कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 183 नयानार को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम तुमकपाल कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 197 जिहाकोड़ता को प्राथमिक शाला डोंगापारा बड़ेगुडरा कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 252 हिरोली को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 253 पुरंगेल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 5 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 254 अलनार को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 255 गुमियापाल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 4 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 256 समलवार को शासकीय नवीन हाईस्कूल कलेपाल कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 263 किडरीरास को प्राथमिक शाला बड़ेबेड़मा कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 264 जबेली को पूर्व माध्यमिक शाला समेली में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 267 नीलवाया को प्राथमिक शाला माड़ेदा कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 268 बुरगुम को पूर्व माध्यमिक शाला समेली में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 269 पोटाली को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 271 ककाड़ी को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 272 मेड़पाल को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
  • मतदान केंद्र क्रमांक 273 मुलेर को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 4 में शिफ्ट किया.
Intro:187 हजार मतदाता 9 प्रत्याशियों की करेंगे किस्मत तय

दंतेवाड़ा। उप चुनाव में 1 लाख 87 हजार मतदाता 9 प्रत्याशियों में से होने वाले भावी विधायक को तय करेंगे। यह सीट नक्सल प्रभावित होने के चलते और ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अति संवेदन शील मतदान केंद्र को शिफ्ट किया गया है। 28 मैदा केंद्र को अन्य जगहों पर लाया गया है। सुरक्षा के लिए 60 कंपनी तैनात रहेगी। साथ ही जिला बल की तैनाती रहेगी। जिला बल को भी आर ओ पी और सुरक्षा में लगाया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। आसमान से भी सुरक्षा पर नजर रहेगी।
Body:ये है वो बड़ी वारदातें
लोक सभा मे भीमा तो विधान सभा मे दूरदर्शन का पत्रकार हो चुका है शहीद
लोकसभा प्रचार के दौरान 9 अप्रैल को विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। इस शहादत के बाद ही उपचुनाव उपजा है। भीमा मंडावी के साथ चार जवान और शहीद हुए थे। वही विधान सभा मे नक्सलियों ने डी डी न्यूज के फोटोग्राफर पत्रकार के साथ एसआई सहित जवान सहीद हुए। इस वारदात को नक्सलियों ने नीलवाया में अंजाम दिया। इस लिए बेहद सुरक्षा पर ख्याल रखा गया।

सुरक्षा को लेकर उठते रहे सवाल
एस पी डॉ अभिषेक पल्लव ने साफ कहा कोई भी प्रोटेक्टयी बिना इजाजत के अंदर प्रचार के लिए नही जा सकता है। यदि कोशिश भी की तो उसे रोक कर थाना में बैठाया जाएगा। इसके बाद सुरक्षा के साथ वापस कर दिया जाएगा। यदि सुरक्षा उस दौरान नही है तो उसे थाना में बैठना पड़ेगा। ऐसा हुआ भी। सुरक्षा को लेकर आयोग पर पार्टियों ने आरोप भी लगाए।अब 23 सितंबर को मतदान जैसी कड़ी चुनौती और फोर्स के सामने है।
कुल मतदाता
89748 पुरुष
98876 महिला
188624 कुल
सनागवारी मतदान केंद्र-5
आदर्श मतदान केंद्र -5
- नदी पार के वोटर के लिए 12 वोट की व्यवस्था की गई है।

इन मतदान केंद्र को किया गया शिफ्ट
निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र के 88 दन्तेवाड़ा(अजजा) के अंतर्गत अंदरूनी इलाके के अतिसंवेदनशील 28 मतदान केंद्रों को अन्यत्र स्थान पर विस्थापित किया गया है।

मतदान केंद्र क्रमांक 1 हांदावाड़ा को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 2 हितावाड़ा को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 3 काउरगांव को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 4 चेरपाल को पूर्व माध्यमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 5 छोटेकरका को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 6 पाहुरनार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 5, मतदान केंद्र क्रमांक 173 नड़ेनार को डीएव्ही मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 1,मतदान केंद्र क्रमांक 174 मारजूम को डीएव्ही मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 175 चिकपाल को डीएव्ही मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 177 बड़ेगादम को प्राथमिक शाला गुड़से तातीपारा कक्ष क्रमांक 1,मतदान केंद्र क्रमांक 179 गुड़से-2 को प्राथमिक शाला गुड़से तातीपारा कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 181 तेलम को आंगनबाड़ी केंद्र भवन पटेलपारा तुमकपाल, मतदान केंद्र क्रमांक 182 टेटम को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम तुमकपाल कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 183 नयानार को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम तुमकपाल कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 197 जिहाकोड़ता को प्राथमिक शाला डोंगापारा बड़ेगुडरा कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 252 हिरोली को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 253 पुरंगेल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 5,मतदान केंद्र क्रमांक 254 अलनार को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 255 गुमियापाल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 4,मतदान केंद्र क्रमांक 256 समलवार को शासकीय नवीन हाईस्कूल कलेपाल कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 263 किडरीरास को प्राथमिक शाला बड़ेबेड़मा कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 264 जबेली को पूर्व माध्यमिक शाला समेली,मतदान केंद्र क्रमांक 267 नीलवाया को प्राथमिक शाला माड़ेदा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 268 बुरगुम को पूर्व माध्यमिक शाला समेली, मतदान केंद्र क्रमांक 269 पोटाली को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 271 ककाड़ी को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 272 मेड़पाल को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 3 तथा मतदान केंद्र क्रमांक 273 मुलेर को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 4 में विस्थापित(शिफ्टिंग) किया गया है। Conclusion:एस पी byt
डॉ अभिषेक पल्लव
Last Updated : Sep 23, 2019, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.