दंतेवाड़ाः बचीली के मुख्य मार्ग पर शनिवार दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक गर्भवती चीतल ने दम तोड़ दिया. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चीतल के शव को कब्जे में ले लिया.
पशु विभाग की सीनियर डॉ श्यामा मालवीय ने चीतल का पोस्टमार्टम किया, उन्होंने बताया कि चीतल की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है. पोस्टमार्टम के बाद रेंजर प्रकाश ठाकुर की उपस्थिति में चीतल का अंतिम संस्कार हुआ.
सड़क पार करने के दौरान होते है हादसे का शिकार
लोगों का कहना है कि सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर चीतल घायल हो जाते हैं या मर जाते हैं. वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया हैं.
रेंजर प्रकाश ठाकुर ने बताया कि 1373 कम्पार्ट से गुजर रही एक मादा चीतल की तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से मौत हो गई. चीतल का अंतिम संस्कार करवाया गया है और वाहन की छानबीन की जा रही हैं.