दंतेवाड़ा: जिले में पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पोटली कैंप से चार किलोमीटर दूर एक प्रेशर बम बरामद किया है. फोर्स ने मौके पर ही इसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया. एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है.
मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मौके से प्रेशर बम प्लांट करने वाले दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है, जिसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया. वहीं दूसरे संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.