दंतेवाड़ा: पुलिस ने 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार नक्सली का नाम माड़ी सुक्का है, जिस पर सरकार ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.
दरअसल निलवाया क्षेत्र में मुखबिर से पुलिस को नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद DRG दंतेवाड़ा ने पोटाली कैंप और अरनपुर की संयुक्त टीम को निलावाया क्षेत्र में रवाना किया. जंगल में अचानक पुलिसबल को आता देख संदिग्ध व्यक्ति जंगलों में भागने लगे. जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध को धर दबोचा.
पुलिस की पूछताछ पर संदिग्ध ने खुद को नक्सली माड़ी सुक्का बताया, जिसपर सरकार ने 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
पढ़ें- दंतेवाड़ा: DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप
बता दें कि, माड़ी सुक्का नक्सली संगठन में जनमिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था. माड़ी पर कई नक्सल वारदात में शामिल होने का आरोप है. इन नक्सल हमलों में सुरक्षा बल के कई जवान शहीद हुए थे. इसके साथ ही इसपर मीडियाकर्मी की हत्या में भी शामिल होने का आरोप है. सुक्का के मुताबिक उसने लूटपाट, आगजनी, सुरक्षाबल के वाहनों में विस्फोट करने जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.